सरगुजा : कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले की तहसील लखनपुर के अंतर्गत आने वाले आईटीआई भवन में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. दरअसल, यहां 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए इसे कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
कन्टेनमेंट क्षेत्र में सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूरी तरह बंद रहेंगे. सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी. कन्टेनमेंट जोन की निगरानी के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल लेकर जांच की जाएगी.
पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या 3 हजार 415, 673 एक्टिव केस
कंटेंमेंट जोन में उचित व्यवस्था कराने के निर्देश
कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. आने जाने के लिए केवल एक अभियंता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार आने-जाने वाले रास्ते की सैनिटाइजिंग व्यवस्था की गई है. इसकी जिम्मेदारी लखनपुर के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दी गई है. साथ ही घरों के एक्टिव सर्विलांस स्वास्थ्य टीम को एसओपी के अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट आदि उपलब्ध कराने एवं बाॅयो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत लखनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.