ETV Bharat / state

आईटीआई लखनपुर कंटेंमेंट जोन घोषित, अगले आदेश तक दुकानें बंद

अंबिकापुर के आईटीआई भवन में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही देख-रेख में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारियों के रहने और इलाज के लिए उचित व्यवस्था की गई है.

ITI Lakhanpur Containment Zone declared
आईटीआई लखनपुर कंटेंमेंट जोन घोषित
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले की तहसील लखनपुर के अंतर्गत आने वाले आईटीआई भवन में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. दरअसल, यहां 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए इसे कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कन्टेनमेंट क्षेत्र में सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूरी तरह बंद रहेंगे. सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी. कन्टेनमेंट जोन की निगरानी के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल लेकर जांच की जाएगी.

पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या 3 हजार 415, 673 एक्टिव केस

कंटेंमेंट जोन में उचित व्यवस्था कराने के निर्देश

कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. आने जाने के लिए केवल एक अभियंता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार आने-जाने वाले रास्ते की सैनिटाइजिंग व्यवस्था की गई है. इसकी जिम्मेदारी लखनपुर के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दी गई है. साथ ही घरों के एक्टिव सर्विलांस स्वास्थ्य टीम को एसओपी के अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट आदि उपलब्ध कराने एवं बाॅयो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत लखनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.

सरगुजा : कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले की तहसील लखनपुर के अंतर्गत आने वाले आईटीआई भवन में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. दरअसल, यहां 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए इसे कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कन्टेनमेंट क्षेत्र में सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूरी तरह बंद रहेंगे. सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी. कन्टेनमेंट जोन की निगरानी के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल लेकर जांच की जाएगी.

पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या 3 हजार 415, 673 एक्टिव केस

कंटेंमेंट जोन में उचित व्यवस्था कराने के निर्देश

कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. आने जाने के लिए केवल एक अभियंता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार आने-जाने वाले रास्ते की सैनिटाइजिंग व्यवस्था की गई है. इसकी जिम्मेदारी लखनपुर के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दी गई है. साथ ही घरों के एक्टिव सर्विलांस स्वास्थ्य टीम को एसओपी के अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट आदि उपलब्ध कराने एवं बाॅयो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत लखनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.