सरगुजा : एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. हमने खुले में पोस्टमार्टम (पीएम) करने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने पीएम हाउस के कमरे में ही पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिये हैं.
दरअसल, ETV भारत ने बीते दिनों लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल की उन तस्वारों को दिखाया था, जिसमें खुले आसमान के नीचे पोस्टमार्टम किया जा रहा था. इस पर मंत्री टीएस ने मामले को संज्ञान में लिया तब यह बात सामने आई कि पोस्टमार्टम प्रांगण में किया जा रहा था, कहीं बाहर नहीं. इस पर सिंहदेव ने किसी भी स्थिति में कमरे के अंदर ही पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए हैं.
अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश
वहीं कोरिया जिले में प्रसव के दौरान पैसे मांगे जाने का मामला भी सामने आया था. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि इस तरह कि प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है, लेकिन अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
कारण बताओ नोटिस जारी
इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी से जब हमने संपर्क किया, तो उन्होंने बताया की लखनपुर बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर सोमवार को कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही संतोषप्रद कारण ना मिलने की स्थिति में कार्रवाई की बात कही है. सीएमएचओ ने यह भी बताया की जिले के सभी बीएमओ को इस सम्बंध में निर्देश जारी किये गए हैं की खुले में पोस्टमार्टम न करें.