सरगुजा: अरुंधति राय के खिलाफ साल 2016 में सरगुजा के सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह सिसोदिया ने बस्तर के तत्कालीन आईजी और एसपी से शिकायत की थी, जिस पर एक बार फिर जांच शुरू हो चुकी है.
गिरफ्तार करने की मांग
राजेश सिंह ने बताया कि 'इस पुस्तक में इतने आपत्तिजनक शब्द लिखें हैं, कि अरुंधति रॉय सहित प्रकाशक पेंग्विन इंडिया लिमिटेड के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.'
ये थी शिकायत की वजह
उन्होंने कहा कि 'अरुंधति लिखती हैं कि देश की अदालत से बेहतर नक्सलियों की जन अदालत है, अरुंधति दंतेवाड़ा आती हैं और नक्सलियों के साथ बस्तर घूमती हैं. उस दौरान लिखी किताब में वो नक्सलियों को सही और देश की व्यवस्था को गलत बताने का प्रयास करती हैं, लिहाजा इसके खिलाफ शिकायत की गई थी'.
एसडीओपी कर रहे जांच
बता दें कि, कैशलूर एसडीओपी मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने किताब को लोक अभियोजक और शासकीय वकील के पास भेजा है और शिकायतकर्ता राजेश सिंह सिसोदिया अरुंधति रॉय समेत पब्लिशर पेंगुइन इंडिया के खिलाफ छत्तीसगढ़ जन सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत करवाई की मांग कर रहे हैं.