सरगुजा: बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान यास का असर सरगुजा संभाग के सभी जिलों में देखा जा रहा है. तूफान को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. सुबह से आसमान में बदल छाए रहे. वहीं दोपहर बाद रीमझिम बारिश हो रही है. तूफान के सरगुजा में असर को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी कर ली है. बुधवार देर रात यास तूफान सरगुज में प्रवेश करेगा. कलेक्टर ने समस्त विभगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
अंबिकापुर में शाम 7 से 10 बजे तक ब्लैक आउट
सरगुजा जिले में यास तूफान के प्रवश करने से पहले ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बिजली विभाग की तैयारी की पोल तूफान के आने से पहले ही खुल गई. अम्बिकापुर शहर में हल्की बारिश होने पर ही शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक बिजली व्यवस्था फेल रही. ऐसे में तूफान के प्रकोप के बाद ना जाने कितने दिनों तक ब्लैक आउट की समस्या का सामना सरगुजावासियों को करना पड़ेगा.
बलरामपुर में चक्रवाती तूफान 'यास' का दिख रहा असर, तेज हवा के साथ हो रही है बारिश
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अधिकारियों के संपर्क में
तूफान के अनुमान की सूचना के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) लगातार संभाग के पांचों जिलों के अधिकारियों के संपर्क में हैं. लगातार तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं. मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर और जशपुर जिलों में चक्रवात से बचने की अग्रिम तैयारियों को लेकर बीते दो दिनों से संबंधित जिला कलेक्टरों के साथ लगातार संपर्क में हूं. तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा कर रहा हूं. साथ ही चारों जिले के कलेक्टरों से लगातार संपर्क में हूं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मैदानी टीम तैयार की गई है. वहीं ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना से बचने के लिए जो क्वॉरेंटाइन सेंटर बने हुए हैं. उसे 3 दिनों के लिए अस्थायी तौर पर भोजन, अनाज, पेयजल एवं जरूरी सामानों के साथ तूफान अथवा अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है.
कोरबा में 'यास' का असर, नौतपा में छाए हैं बादल
आपात स्थिति से निपटने नंबर जारी
नगर निगम क्षेत्र के लोग बिसुनपुर और शिकारी रोड महादेव गली स्थित सामुदायिक भवन में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शरण ले सकते हैं. यहां अनाज, भोजन, टेंट, पेयजल सहित जरूरी उपाय किए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति में नगर निगम क्षेत्र अंबिकापुर के नागरिक जोगेंद्र सिंह 8871662042, कैलाश जायसवाल 9179504935, अनिल सोनी 7697521215, सुमित सिन्हा 9826394025, सुशील सिंह 8120195079 के नंबर पर कॉल कर सामुदायिक भवन में शरण ले सकते हैं.