सरगुजा : शहर में होर्डिंग्स के लिए नगर निगम द्वारा टेंडर जारी नहीं किया गया है, लिहाजा जगह-जगह धडल्ले से अवैध होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं, जिसका सीधा नुकसान नगर निगम को हो रहा है और इन होर्डिंग्स से होने वाला फायदा बिचौलिए ले रहे हैं.
मामले में विपक्ष के बीजेपी पार्षदों का कहना है कि, 'शहर में अवैध रूप से होर्डिंग्स लगाए गए हैं. विपक्ष द्वारा दबाव बनाने के बाद तीन जोन की निविदाएं आमंत्रित की गईं, लेकिन इनके लिए भी वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया है, लिहाजा शहर के सातों जोन में अवैध रूप से होर्डिंग्स लगाए गए हैं'.
'डेढ़ से दो करोड़ का नुकसान'
विपक्ष ने आरोप लगाया कि, 'शहर की कांग्रेस सरकार के समर्थित लोग ही अवैध होर्डिंग्स का संचालन कर रहे हैं इसीलिए निगम सरकार उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है और इसी के चलते निगम को पिछले तीन सालों में डेढ़ से दो करोड़ का नुकसान हुआ है'.
'होर्डिंग्स की संख्या के हिसाब से निर्धारित होगी दर'
वहीं मेयर अजय तिर्की का मामले में कहना है कि, 'अजय तिर्की का कहना है कि, '7 भागों में शहर को बांट कर होर्डिंग के टेंडर बुलाए गए थे, लेकिन सिक्योरिटी राशि अधिक होने की वजह से निविदा ही नहीं आई'. उन्होंने कहा कि, 'अब उन्होंने जोन के बजाए होर्डिंग्स की संख्या के हिसाब से दर निर्धारित की जाएगी'.