अंबिकापुरः सरगुजा वनांचल क्षेत्र होने के कारण इसके आस-पास के गांवों और शहरों में आए दिन जंगली जानवर घुस आते हैं. ताजा मामला सकालो गांव का है. जहां बुधवार सुबह एक लकड़बग्घा जंगल से भटक कर गांव में जा घुसा.
बताया जा रहा कि लकड़बग्घा गांव के पुल के नीचे छिप गया. इसे देखने के लिए काफी भीड़ एकत्रित हो गई. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची. विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद लकड़बग्घे को पुल से बाहर निकाला.
भटक कर आ जाते हैं जानवर
फिलहाल वन विभाग की गाड़ी लकड़बग्घे को अपने साथ ले गई. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है गर्मी शुरू हो गई है, जिसके कारण जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में भटक कर गांव में घुस आते हैं. जंगली जानवरों के आने से लोगों की जान का खतरा है. उन्होंने बताया कि लकड़बग्घे को पशु चिकित्सक को दिखाकर जंगल में वापस छोड़ दिया जाएगा.