अंबिकापुर: कोरिया के केल्हारी गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर गैंती से हमला कर दिया. हमले में महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी. पीड़ित महिला को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.
दरअसल मृतिका शंकरिया शनिवार की दोपहर खाना खा कर सो रही थी. तभी पति रामफल घर पहुंचा और पत्नी पर गैंती से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले से पत्नी लहूलुहान हो गई जिसे गंभीर अवस्था मे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया था. रामफल ने शंकरिया पर हमला क्यों किया इसका अभी तक पता नहीं चला है.
इलाज के दौरान महिला की मौत
इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. फिलहाल अस्पताल चौकी पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है.