सरगुजा: राम मंदिर की निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर अंबिकापुर में भी भारी उत्साह बना हुआ है. कोरोना महामारी की वजह से लागू नियमों के कारण कोई भव्य उत्सव आयोजित नहीं किया गया है, लेकिन हिन्दू युवा मंच ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए 5 अगस्त की शाम 7 बजे शहर में दिवाली मनाने की तैयारी की है.
इसके लिए हिन्दू युवा मंच संगठन ने 21 हजार दीये लोगों को वितरित कर दिए हैं. इसके साथ ही संगठन के सभी 250 कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करने का भी निर्णय लिया है. राम मंदिर को लेकर प्रदेशभर के लोगों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
पढ़ें: 'राम मंदिर के भूमिपूजन का था सभी को इंतजार, दीये जलाकर करें स्वागत'
प्रदेश में भूमिपूजन को लेकर उत्साह
रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर उनके ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ के लोगों में भी अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि कण-कण में राम समाए हुए हैं और हर जीवन में राम हैं. जशपुर की मिट्टी लेकर भूमिपूजन में शामिल होने के लिए जशपुर का एक दल अयोध्या के लिए रवाना हुआ है. रायपुर में भी मंदिर निर्माण को लेकर अब विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. रायपुर पश्चिम से कांग्रेस के विधायक विकास उपाध्याय इस मौके पर बाजारों और लोगों के घरों में जाकर दीया वितरण कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि 5 अगस्त को वे अपने घरों में दीया जलाकर दिवाली मनाएं.