ETV Bharat / state

सरगुजा में अब जल्द तैयार होगा मेडिकल कॉलेज का भवन, हाईकोर्ट ने हटाया स्टे - news of supreme court in chhattisgarh

सरगुजा में 336 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण 9 मार्च 2019 को शुरू किया गया था. इस जमीन पर 500 बेड का अस्पताल बनना था. एक शख्स की अपील पर हाईकोर्ट ने निर्माण कार्य पर स्टे लगा दिया था, जिसे अब 2 वर्षों बाद हटा दिया गया है.

Medical college building
मेडिकल कॉलेज के निर्माणधीन भवन
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: संभाग मेडिकल कॉलेज Medical College के नए भवन के निर्माण में आ रही अड़चन अब दूर हो चुकी है. मेडिकल कॉलेज की जिस जमीन पर 500 बेड का अस्पताल बनना था उस जमीन को अपना बताते हुए एक शख्स ने हाईकोर्ट High Court में अपील की थी. इसके बाद यहां पर स्टे लगा दिया गया था. इस स्टे को हाईकोर्ट ने 2 वर्षों बाद हटा (stay was lifted by the High Court) दिया है. साथ ही हाईकोर्ट ने जनहित को ध्यान में रखते हुए तेजी से निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति दे दी है.

मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण को हरी झंडी

9 मार्च 2019 से शुरू हुआ था निर्माण कार्य
मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद शासन ने कन्या परिसर रोड कॉलेज के भवन निर्माण की स्वीकृति दी थी. कॉलेज भवन के निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिया गया था. भवन निर्माण के लिए डीवी प्रोजेक्ट Dv project को टेंडर गया था. 336 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का निर्माण 9 मार्च 2019 को शुरू किया गया था. इस कार्य को 2021 में पूरा करना था. कॉलेज भवन के निर्माण में जिस खसरा नंबर 1/11 व 1/12 में हॉस्पिटल भवन का निर्माण किया जाना था. उसमें विवाद के कारण स्टे लगा दिया गया था. हालांकि कुछ समय बाद राजस्व न्यायालय ने निर्माण से स्टे हटा दिया था. स्टे हटने के बाद ग्राउंड फ्लोर के रूफ लेबल का काम पूरा किया गया था.

लंबे समय से पेंडिंग पड़ा था मामला

भवन के निर्माण कार्य के शुरू हुए कुछ ही समय हुआ था कि शिकायतकर्ता ने फिर से हाईकोर्ट में जाकर स्टे लगवा दिया था. इस कारण अक्टूबर 2019 से निर्माण कार्य बंद हो गया था. कोर्ट में सुनवाई के बाद लंबे समय से मामला पेंडिंग पड़ा हुआ था. हाईकोर्ट ने राजस्व न्यायालय revenue court के फैसले और जनहित को ध्यान में रखते हुए निर्माण पर दोबारा से स्टे लगाने से इनकार कर दिया और निर्माण कार्यों को फिर से तेजी से प्रारम्भ करने की अनुमति दे दी है.

Medical college building
मेडिकल कॉलेज के निर्माणधीन भवन

168 करोड़ की लागत से बनेगा 500 बेड का भवन
मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए 336 करोड़ में टेंडर जारी हुआ था. इसमें 267.76 करोड़ का सिविल और 104.75 करोड़ का इलेक्ट्रिकल वर्क होना है. वहीं, 500 बेड के हॉस्पिटल भवन का निर्माण 168 करोड़ की लागत से किया जाएगा. यह भवन चार मंजिला होगा. इसके निर्माण के पूरा होने पर करीब एक वर्ष का समय लगेगा.

Medical college building
मेडिकल कॉलेज के निर्माणधीन भवन

इन भवनों का भी होगा निर्माण

  • मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अतिरिक्त कॉलेज भवन का निर्माण 43 करोड़ 26 लाख रुपये .
  • 750 सीटर ऑडिटोरियम का निर्माण 12 करोड़ 7 लाख रुपये.
  • स्टॉफ क्वाटर्स डीन एवं मेडिकल अधिक्षक 2 यूनिट 1 करोड़ 61 लाख रुपये.
  • आवासीय क्वाटर्स 8 ब्लॉक 170 फ्लैट्स का निर्माण 25 करोड़ 20 लाख रुपये.
  • 125 सीटर छात्रावास का निर्माण 30 करोड़ 6 लाख रुपये.
  • गेस्ट हॉउस का निर्माण 2 करोड़ 83 लाख रुपये से होगा.

बालक व कन्या हॉस्टल में चल रहा निर्माण

मेडिकल कॉलेज में एनीमल हॉउस, सेंट्रल किचन, सेन्ट्रल वर्कशॉप, सेन्ट्रल गैस प्लांट और एचव्ही एसी रूम का निर्माण 1 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से होना है. अधिकारियों के मुताबिक अब तक जी प्लस 3 टाइप का कॉलेज भवन पूर्ण हो चुका है. साथ ही 7 प्रकार के स्टाफ क्वाटर में 3, 4 ए, 4 बी, 5 ए, 5 बी का काम भी पूर्ण हो चुका है. बालक व कन्या हॉस्टल में फिनिशिंग का काम चल रहा है. जेआर रेसिडेंस फीमेल हैंडओवर (Residence Female Handover) किया जा चुका है जबकि मेल का काम जारी है. इंटर्न हॉस्टल मेल में बाहर का काम चल रहा है फीमेल के क्वाटर हैंडओवर हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त अन्य निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहे हैं.

सरगुजा: संभाग मेडिकल कॉलेज Medical College के नए भवन के निर्माण में आ रही अड़चन अब दूर हो चुकी है. मेडिकल कॉलेज की जिस जमीन पर 500 बेड का अस्पताल बनना था उस जमीन को अपना बताते हुए एक शख्स ने हाईकोर्ट High Court में अपील की थी. इसके बाद यहां पर स्टे लगा दिया गया था. इस स्टे को हाईकोर्ट ने 2 वर्षों बाद हटा (stay was lifted by the High Court) दिया है. साथ ही हाईकोर्ट ने जनहित को ध्यान में रखते हुए तेजी से निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति दे दी है.

मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण को हरी झंडी

9 मार्च 2019 से शुरू हुआ था निर्माण कार्य
मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद शासन ने कन्या परिसर रोड कॉलेज के भवन निर्माण की स्वीकृति दी थी. कॉलेज भवन के निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिया गया था. भवन निर्माण के लिए डीवी प्रोजेक्ट Dv project को टेंडर गया था. 336 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का निर्माण 9 मार्च 2019 को शुरू किया गया था. इस कार्य को 2021 में पूरा करना था. कॉलेज भवन के निर्माण में जिस खसरा नंबर 1/11 व 1/12 में हॉस्पिटल भवन का निर्माण किया जाना था. उसमें विवाद के कारण स्टे लगा दिया गया था. हालांकि कुछ समय बाद राजस्व न्यायालय ने निर्माण से स्टे हटा दिया था. स्टे हटने के बाद ग्राउंड फ्लोर के रूफ लेबल का काम पूरा किया गया था.

लंबे समय से पेंडिंग पड़ा था मामला

भवन के निर्माण कार्य के शुरू हुए कुछ ही समय हुआ था कि शिकायतकर्ता ने फिर से हाईकोर्ट में जाकर स्टे लगवा दिया था. इस कारण अक्टूबर 2019 से निर्माण कार्य बंद हो गया था. कोर्ट में सुनवाई के बाद लंबे समय से मामला पेंडिंग पड़ा हुआ था. हाईकोर्ट ने राजस्व न्यायालय revenue court के फैसले और जनहित को ध्यान में रखते हुए निर्माण पर दोबारा से स्टे लगाने से इनकार कर दिया और निर्माण कार्यों को फिर से तेजी से प्रारम्भ करने की अनुमति दे दी है.

Medical college building
मेडिकल कॉलेज के निर्माणधीन भवन

168 करोड़ की लागत से बनेगा 500 बेड का भवन
मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए 336 करोड़ में टेंडर जारी हुआ था. इसमें 267.76 करोड़ का सिविल और 104.75 करोड़ का इलेक्ट्रिकल वर्क होना है. वहीं, 500 बेड के हॉस्पिटल भवन का निर्माण 168 करोड़ की लागत से किया जाएगा. यह भवन चार मंजिला होगा. इसके निर्माण के पूरा होने पर करीब एक वर्ष का समय लगेगा.

Medical college building
मेडिकल कॉलेज के निर्माणधीन भवन

इन भवनों का भी होगा निर्माण

  • मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अतिरिक्त कॉलेज भवन का निर्माण 43 करोड़ 26 लाख रुपये .
  • 750 सीटर ऑडिटोरियम का निर्माण 12 करोड़ 7 लाख रुपये.
  • स्टॉफ क्वाटर्स डीन एवं मेडिकल अधिक्षक 2 यूनिट 1 करोड़ 61 लाख रुपये.
  • आवासीय क्वाटर्स 8 ब्लॉक 170 फ्लैट्स का निर्माण 25 करोड़ 20 लाख रुपये.
  • 125 सीटर छात्रावास का निर्माण 30 करोड़ 6 लाख रुपये.
  • गेस्ट हॉउस का निर्माण 2 करोड़ 83 लाख रुपये से होगा.

बालक व कन्या हॉस्टल में चल रहा निर्माण

मेडिकल कॉलेज में एनीमल हॉउस, सेंट्रल किचन, सेन्ट्रल वर्कशॉप, सेन्ट्रल गैस प्लांट और एचव्ही एसी रूम का निर्माण 1 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से होना है. अधिकारियों के मुताबिक अब तक जी प्लस 3 टाइप का कॉलेज भवन पूर्ण हो चुका है. साथ ही 7 प्रकार के स्टाफ क्वाटर में 3, 4 ए, 4 बी, 5 ए, 5 बी का काम भी पूर्ण हो चुका है. बालक व कन्या हॉस्टल में फिनिशिंग का काम चल रहा है. जेआर रेसिडेंस फीमेल हैंडओवर (Residence Female Handover) किया जा चुका है जबकि मेल का काम जारी है. इंटर्न हॉस्टल मेल में बाहर का काम चल रहा है फीमेल के क्वाटर हैंडओवर हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त अन्य निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.