सरगुजा: चुनावी साल आते ही अब नेताओं के दौरे का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. सिंहदेव ने अंबिकापुर विधानसभा के लखनपुर विकासखंड के सिरकोतंगा गांव में पहुंचे. यहां स्वास्थ्य मंत्री ने जनचौपाल लगाई और लोगों की समस्याएं सुनीं. पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान लोगों से उनका हालचाल जाना एवं रूबरू हुए.
ग्रामीणों की शिकायत को सिंहदेव ने सुना: इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा कई शिकायत भी की गई तथा कई कार्यों की सराहना भी की गई. शिकायत में मूल रूप से बिजली बिल की बढ़ोतरी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफी, रजपूरी पूहपुटरा में नलकूप पानी की समस्या, भित्ति चित्र कला भवन तक सड़क निर्माण, विकलांग शौचालय सहित जर्जर स्कूल भवन का मरम्मत कार्य शामिल है. जिसके जवाब में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि महिला समूह की कर्ज माफी नियमानुसार की गई है. इसके बाद उन्होंने कई समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.
आकाश यादव को सिंहदेव ने दी सहायता: सिहंदेव ने गंभीर बीमारी से ग्रसित आकाश यादव को 2.12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई है. उन्होंने दूसरे लोगों को शासन की योजनाओं के जरिए इलाज कराए जाने की सलाह दी है. इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग या स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा स्वास्थ सुविधा के लिए कई प्रकार की योजनाएं बनाई गई है. जिसमें अनेक प्रकार की बीमारियों के इलाज फ्री में किए जा रहे हैं इन योजनाओं का लाभ लिया जाना चाहिए.
निर्मला घाट के लिए सहायता राशि: सिंहदेव ने सिरकोतंगा के महिलाओं की मांग पर निर्मला घाट के लिए 1 लाख रुपए विधायक मद से देने की घोषणा की. तथा क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों की समस्या में किसी में आश्वासन तो किसी ने राशि स्वीकृत करने की घोषणा की.