सरगुजा: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को गंगापुर स्थित मेडिकल कॉलेज सभाकक्ष में मेडिकल कॉलेज के साथ ही जिले के अन्य अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में बेहतर व्यवस्था की बैठक ली. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज सरगुजा संभाग का अद्वितीय संस्थान है. पूरे संभाग में इसकी अलग पहचान है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए और कमियों को दूर कर बेहतर सुविधा देना है.
![Health Minister TS Singh deo took review meeting of Medical College Gangapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srg-01-meating-7206271_08072020091014_0807f_1594179614_666.jpg)
उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति और सैनिटेशन जैसी बेसिक जरूरतों में अभी भी कमी दिखती है. निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिए जनरेटर में ऑटो यूनिट स्थापित करें. निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें. सिंहदेव ने कहा कि जीवनदीप समिति की राशि का उपयोग उपकरण, दवाई क्रय करने में न करें बल्कि इसे चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की व्यवस्था के लिए करें.
विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को करें दूर
कोविड 19 की जांच के लिए वायरोलॉयजी लैब में मशीन की स्थापना और टेक्नीशियन को आवश्यक प्रशिक्षण दिलाएं. आयुष्मान योजना के हितग्राहियों की वापसी के प्रकरण ज्यादा हैं, इसे कम करने दस्तावेजों का सरलीकरण कर उपयुक्त सॉफ्टवेयर तैयार कराएं. सिंहदेव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के नियमित पदोन्नति के लिए कमियों को दूर कराकर फाइल तैयार कराएं और स्वास्थ्य विभाग को भेजें. उन्होंने कहा कि सोनोग्राफी के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए MBBS डॉक्टरों को प्रशिक्षण देकर काम लें. इसके साथ ही अस्पताल में अलग-अलग कक्ष में स्थापित एक्सरे और डायलिसिस मशीन को एक हाल में स्थापित करें. ताकि मरीजों को एक ही स्थान पर मशीन उपलब्ध हो सकें. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को दूर करने स्थानान्तरण के बावजूद पदभार ग्रहण नहीं करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
सुरक्षा व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान दें
सिंहदेव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बड़ी चुनौती है. इसे दूर करने के लिए चेक प्वॉइंट बढ़ाएं. सीसीटीवी के साथ इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस उपकरण की व्यवस्था करें. अस्पताल के किसी भी वार्ड में प्रवेश के लिए पास जारी करें. पास के लिए अलग से काउंटर बनाएं, जिससे मरीजों के परिजनों को सुविधा मिल सकें. उन्होंने कहा कि अस्पताल के वार्ड में प्रवेश के लिए एक निश्चित समय-सीमा तय करें.
इंटरकॉम सिस्टम की व्यवस्था करें
उन्होंने कहा कि तत्काल अस्पताल प्रबंधन या पुलिस से संपर्क करने इंटरकॉम सिस्टम की व्यवस्था करें. उन्होंने अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मियों को किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने और एसपी को निर्देशित करने का आदेश दिया.
पढ़ें- पूर्व सीएम रमन सिंह और उनके बेटे अभिषेक के खिलाफ EOW में शिकायत
कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में लुण्ड्रा विधायक प्रीतम राम, कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वरशरण सिंहदेव, पार्षद और MIC सदस्य शफी अहमद, सहायक कलेक्टर विश्वदीप, SDM अजय त्रिपाठी, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. आर के सिंह, CMHO डॉ. पीएस सिसोदिया सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे.