ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को दिए 190 ऑक्सीजन सिलेंडर - टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल को दिए 190 ऑक्सीजन सिलेंडर

सरगुजा में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Surguja) की रफ्तार कम हुई है. हालांकि जिले में अब भी औसतन हर दिन 350-400 कोरोना मरीज मिल रहे हैं. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third wave of corona infection) को देखते हुए शासन-प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

TS Singhdeo gave 190 oxygen cylinders to Ambikapur Medical Hospital
टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल को दिए 190 ऑक्सीजन सिलेंडर
author img

By

Published : May 23, 2021, 10:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के साथ- साथ संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पहल पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है. जिले के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास जारी है. ऑक्सीजन कमी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने रविवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 190 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं.

छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने की बाबा रामदेव पर FIR दर्ज करने की मांग

आईसीयू वार्ड सहित ऑक्सीजन बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नगर निगम की मदद से आईसीयू वार्ड सहित ऑक्सीजन बेड की भी संख्या बढ़ाने की तैयारी हो रही है. इसके अलावा सरगुजा में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पहल पर नए आईसीयू वोट के लिए 190 ऑक्सीजन सिलेंडर दिया है. इन सिलेंडर का इस्तेमाल आईसीयू वार्ड में होगा. जिससे इलाज कराने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या ना झेलनी पड़े. साथ ही मरीजों को समय रहते ऑक्सीजन मिल सके.

EXCLUSIVE: अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रिबिका लकड़ा को प्रशासन ने पहुंचाई मदद

सोमवार से 20 लीटर लिक्विड ऑक्सीजन का निर्माण होगा शुरू

कांग्रेस जिला कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता (Congress District Committee President Rakesh Gupta) ने बताया कि 190 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा जिले में 200 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर स्टाक में रखा हुआ है. इसके अलावा लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति स्वास्थ्य मंत्री के प्रयास से मिल चुकी है. सोमवार से 20 किलो लीटर लिक्विड ऑक्सीजन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

सरगुजा: कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के साथ- साथ संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पहल पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है. जिले के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास जारी है. ऑक्सीजन कमी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने रविवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 190 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं.

छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने की बाबा रामदेव पर FIR दर्ज करने की मांग

आईसीयू वार्ड सहित ऑक्सीजन बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नगर निगम की मदद से आईसीयू वार्ड सहित ऑक्सीजन बेड की भी संख्या बढ़ाने की तैयारी हो रही है. इसके अलावा सरगुजा में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पहल पर नए आईसीयू वोट के लिए 190 ऑक्सीजन सिलेंडर दिया है. इन सिलेंडर का इस्तेमाल आईसीयू वार्ड में होगा. जिससे इलाज कराने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या ना झेलनी पड़े. साथ ही मरीजों को समय रहते ऑक्सीजन मिल सके.

EXCLUSIVE: अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रिबिका लकड़ा को प्रशासन ने पहुंचाई मदद

सोमवार से 20 लीटर लिक्विड ऑक्सीजन का निर्माण होगा शुरू

कांग्रेस जिला कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता (Congress District Committee President Rakesh Gupta) ने बताया कि 190 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा जिले में 200 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर स्टाक में रखा हुआ है. इसके अलावा लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति स्वास्थ्य मंत्री के प्रयास से मिल चुकी है. सोमवार से 20 किलो लीटर लिक्विड ऑक्सीजन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.