ETV Bharat / state

hartalika teej 2022 हरतालिका तीज पर करें खास मेकअप, जानिए कौन से मेकअप है बेहतर

तीज का पर्व महिलाओं के लिए काफी अहम होता है. इस पर्व में महिलाएं सुहाग और सौभाग्य के लिए सजती हैं. आईए जानते हैं कि तीज पर आप किस तरह का मेकअप कर सकते हैं.

hartalika teej 2022
हरतालिका तीज पर करें खास मेकअप
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 10:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : हरतालिका तीज महिलाएं अपनी अखंड सुहाग और सौभाग्य के लिए करती हैं. माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ के दोबारा मिलन का प्रतीक हरतालिका तीज है. इस दिन का हिंदू धर्म में खास महत्व है. इस व्रत के लिए महिलाएं सजती और संवरती हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपको बताने जा रहा है कि कि किस तरह का मेकअप तीज पर्व के दिन करना चाहिए. तीज के पर्व में सबसे अधिक आकर्षण महिलाओं की साड़ी, मेहंदी और मेकअप पर ही होता है. इस वर्ष मेकअप में क्या ट्रेंड में है. महिलाओं को इस तीज में कैसा मेकअप पसंद आ रहा है. ये सब आप यहां जान सकते हैं

हरतालिका तीज पर करें खास मेकअप
पथरीला संगमरमर जैसा लुक: हम सबसे पहले एक ब्यूटी पार्लर पहुंचे जहां पार्लर की ऑनर रानी गुप्ता से हमने बातचीत की. रानी गुप्ता ने बताया कि " इस बार ट्रेंड में जो मेकअप आया है वो बिल्कुल फ्रेस लुक,और नो मेकअप लुक है. इसमें फैंस पथरीला संगमरमर की तरह ग्लो करने वाली स्किन को लेकर मेकअप कर रही हैं. इसके जरिए लिफ्टिंग इफेक्ट आएगा. फेस फीचर्स इन्हेन्स होंगे. काफी सुन्दर फेस फीचर्स उभरकर आयेगा और पता नहीं चलेगा की मेकअप हुआ है. चार्जेस की बात करें तो यह 2 हजार से स्टार्ट होकर 6 हजार तक का मेकअप है. 2 हजार में भी बेहतरीन लाइट 3 डी मेकअप ले सकते हैं"

Hariyali Teej 2022: आज है हरियाली तीज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि



लाइट मेकअप देता है अच्छा फील: इसके बाद हमने महिलाओं से जाना कि वो इस बार मेकअप में क्या पसंद कर रही हैं. श्रेया तिवारी कहती हैं कि " हम लोगों को लाइट मेकअप बहुत पसंद है. इस साल ट्रेंड में भी लाइट मेकअप का ज्यादा चलन है. क्योंकि महिलाएं लाइट मेकअप में अपने आप को बहुत अच्छा फील करती हैं. और मेहंदी का तो चलन है की मेहंदी भी हम लोग लगा लेते हैं. मेकअप में तो लाइट मेकअप ही बहोत अच्छा है" वहीं शिवांगी चौरसिया बताती हैं " तीज में हम लोग लाइट मेकअप करेंगे. साथ मे मेहंदी रहेगी साड़ी पहनेंगे जैसा की रिवाज चलता आ रहा है. लेकिन लाइट मेकअप रहेगा. शादी विवाह में तो आज कल एचडी मेकअप चलता है थोड़ा हैवी लेकिन तीज में हम लोग थोड़ा लाइट मेकअप ही पसंद करते हैं "




ज्यादातर महिलाएं लाइट मेकअप की दीवानी: महिलाएं तीज में लाइट मेकअप पर ज्यादा आकर्षित हैं. बहुत हैवी नहीं बल्कि एक ऐसा मेकअप जो चेहरे पर होता तो है. लेकिन वह दिखाई नहीं देता. सामने वाले को नेचुरल जैसा फील देने वाला लाइट मेकअप महिलाएं पसंद कर रही हैं. ब्यूटी पार्लर की ऑनर भी यही बता रही हैं की ज्यादातर लोग अब लाइट मेकअप ही पसंद कर रहे हैं.

सरगुजा : हरतालिका तीज महिलाएं अपनी अखंड सुहाग और सौभाग्य के लिए करती हैं. माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ के दोबारा मिलन का प्रतीक हरतालिका तीज है. इस दिन का हिंदू धर्म में खास महत्व है. इस व्रत के लिए महिलाएं सजती और संवरती हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपको बताने जा रहा है कि कि किस तरह का मेकअप तीज पर्व के दिन करना चाहिए. तीज के पर्व में सबसे अधिक आकर्षण महिलाओं की साड़ी, मेहंदी और मेकअप पर ही होता है. इस वर्ष मेकअप में क्या ट्रेंड में है. महिलाओं को इस तीज में कैसा मेकअप पसंद आ रहा है. ये सब आप यहां जान सकते हैं

हरतालिका तीज पर करें खास मेकअप
पथरीला संगमरमर जैसा लुक: हम सबसे पहले एक ब्यूटी पार्लर पहुंचे जहां पार्लर की ऑनर रानी गुप्ता से हमने बातचीत की. रानी गुप्ता ने बताया कि " इस बार ट्रेंड में जो मेकअप आया है वो बिल्कुल फ्रेस लुक,और नो मेकअप लुक है. इसमें फैंस पथरीला संगमरमर की तरह ग्लो करने वाली स्किन को लेकर मेकअप कर रही हैं. इसके जरिए लिफ्टिंग इफेक्ट आएगा. फेस फीचर्स इन्हेन्स होंगे. काफी सुन्दर फेस फीचर्स उभरकर आयेगा और पता नहीं चलेगा की मेकअप हुआ है. चार्जेस की बात करें तो यह 2 हजार से स्टार्ट होकर 6 हजार तक का मेकअप है. 2 हजार में भी बेहतरीन लाइट 3 डी मेकअप ले सकते हैं"

Hariyali Teej 2022: आज है हरियाली तीज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि



लाइट मेकअप देता है अच्छा फील: इसके बाद हमने महिलाओं से जाना कि वो इस बार मेकअप में क्या पसंद कर रही हैं. श्रेया तिवारी कहती हैं कि " हम लोगों को लाइट मेकअप बहुत पसंद है. इस साल ट्रेंड में भी लाइट मेकअप का ज्यादा चलन है. क्योंकि महिलाएं लाइट मेकअप में अपने आप को बहुत अच्छा फील करती हैं. और मेहंदी का तो चलन है की मेहंदी भी हम लोग लगा लेते हैं. मेकअप में तो लाइट मेकअप ही बहोत अच्छा है" वहीं शिवांगी चौरसिया बताती हैं " तीज में हम लोग लाइट मेकअप करेंगे. साथ मे मेहंदी रहेगी साड़ी पहनेंगे जैसा की रिवाज चलता आ रहा है. लेकिन लाइट मेकअप रहेगा. शादी विवाह में तो आज कल एचडी मेकअप चलता है थोड़ा हैवी लेकिन तीज में हम लोग थोड़ा लाइट मेकअप ही पसंद करते हैं "




ज्यादातर महिलाएं लाइट मेकअप की दीवानी: महिलाएं तीज में लाइट मेकअप पर ज्यादा आकर्षित हैं. बहुत हैवी नहीं बल्कि एक ऐसा मेकअप जो चेहरे पर होता तो है. लेकिन वह दिखाई नहीं देता. सामने वाले को नेचुरल जैसा फील देने वाला लाइट मेकअप महिलाएं पसंद कर रही हैं. ब्यूटी पार्लर की ऑनर भी यही बता रही हैं की ज्यादातर लोग अब लाइट मेकअप ही पसंद कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.