सरगुजा : दरिमा एयरपोर्ट के विस्तार का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है. 72 सीटर विमान सेवा के हिसाब से एयरपोर्ट विस्तार को लेकर शासन को भेजे गए प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है. हालांकि PWD की ओर से मांगी गई राशि का आधा हिस्सा लगभग 47 करोड़ ही अभी तक स्वीकृत किया गया है.
राशि की स्वीकृति मिलने के बाद कलेक्टर ने सभी विभागों की बैठक लेकर निर्माण कार्य शुरू करने के साथ ही टेंडर की प्रक्रियाओं को शुरू करने को लेकर चर्चा की. एयरपोर्ट में अब नए टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण करने के साथ ही रनवे की लंबाई बढ़ाने सहित अन्य कार्य किया जाएगा.
एयरपोर्ट में होगी ये सुविधाएं
सरगुजा जिले के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में से एक दरिमा एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान को लेकर पिछले तीन साल से कार्य किया जा रहा है. भारत सरकार के उड्डयन मंत्रालय से घरेलु उड़ान को शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद छोटे विमान को उतारने के हिसाब से निर्माण कार्य शुरू कराया गया था. लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग की ओर से दरिमा एयरपोर्ट में 1500 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा रनवे, 8 किलोमीटर लम्बे और 8 मीटर ऊंची फेंसिंग युक्त दीवार, 30 सीटर पारदर्शी टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टावर, 6 वॉच टावर, मौसम विभाग का कार्यालय, फायर पिट, एक लाख लीटर क्षमता के वॉटर रीजरवॉयर, शेड निर्माण, सुरक्षा कक्ष, पैरिमेटर रोड, गार्डन, कार पार्किंग सहित अन्य निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.
प्रदेश भर में शुरू होगी सेवा
एयरपोर्ट की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सरगुजा की संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी कलाकृति को बनाने और प्रमुख पर्यटन स्थल से जुड़ी जानकारी की कलाकृति बनाई गई है. डीजीसीए के मापदंड के अनुसार सभी निर्माण कार्य पूरे होने के बाद भी दरिमा एयरपोर्ट को डीजीसीए से उड़ान की अनुमति नहीं मिल पाई थी. इसी बीच सरकार का फैसला आया कि, छोटे विमान के स्थान पर 72 सीटर विमान की सेवा प्रदेश भर में शुरू की जाएगी और इस निर्णय के बाद पहले बनाए गए रनवे की लम्बाई बढ़ाने के साथ ही टर्मिनल भवन की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता भी पड़ गई.
विस्तार के लिए मिली स्वीकृति
लोक निर्माण विभाग ने दरिमा एयरपोर्ट में विस्तार के लिए 81 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था. लोक निर्माण विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार स्वीकृत मिल गई है. फिलहाल शासन ने सिर्फ 46 करोड़ 27 लाख रुपए ही दिए गए हैं. यह राशि भी वर्तमान में किए जाने वाले प्रमुख निर्माण कार्यों के लिए पर्याप्त बताई जा रही है.
होगा रनवे और बाउंड्री वॉल का निर्माण
बताया जा रहा है कि वर्तमान में शासन की ओर से जो राशि दी गई है, उसमें से 19 करोड़ की लागत से रनवे का विस्तार किया जाएगा. वर्तमान में रनवे छोटे विमान के हिसाब से बनाया गया था और अब भविष्य में यहां 72 सीटर प्लेन तक उतारने की योजना है. ऐसे में रनवे की लम्बाई 1500 से बढ़ाकर 2100 मीटर की जाएगी. इसके साथ ही इसकी क्षमता में भी विस्तार किया जाएगा. वहीं रनवे की लंबाई बढ़ने के बाद 65 लाख रुपए की लागत से बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाएगा. वहीं सवा चार करोड़ की लागत से नए एप्रॉन का निर्माण किया जाएगा.
पढ़े:धान खरीदी की राशि नहीं मिलने से किसान हुए परेशान
शासन से मिली राशि
एयरपोर्ट में पुराने रनवे के रिकारपेंटिंग के लिए 6 करोड़ 85 लाख, ओएलएस सर्वे, पीसीएन टेस्ट और अन्य कार्य के लिए 20 लाख रुपए लगेगी. इसके साथ ही अन्य चीजों के लिए कुल 46 करोड़ 27 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ पांच करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी भी कर दी गई है.