सरगुजा : अंबिकापुर नगर निगम की ओर से शुरू होने वाले गार्बेज कैफे की उपयोगिता और संचालन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है. भाजपा का आरोप है कि एक तरफ देश और प्रदेश में प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर जोर शोर से कार्रवाई हो रही है, तो इससे ही प्लास्टिक की बिक्री बंद हो जाएगी फिर कचरे में प्लास्टिक कैसे मिलेगा.
इतना ही नहीं गार्बेज कैफे को ठेकेदारी में चलाए जाने पर भी बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं.
भाजपा ने कांग्रेस पर उठाए सवाल
दरअसल, नगर निगम ने प्लास्टिक कचरे से निजात पाने के लिए गार्बेज कैफे की योजना बनाई है, जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके तहत जरूरतमंद लोग शहर में फैले प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करके गार्बेज कैफे में देंगे. एक किलो प्लास्टिक कचरे पर भरपेट भोजन और आधा किलो प्लास्टिक कचरे पर नाश्ते का प्रबंध रहेगा.
इस पर भाजपा ने कहा है कि एक तरफ प्रदेश और केंद्र सरकार प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगा रही है जिससे आने वाले दिनों में प्लास्टिक बैन हो जाएगा. जब प्लास्टिक बैन हो जाएगा, तो आखिर प्लास्टिक का कचरा कहां से मिलेगा. ऐसे में बीजेपी का आरोप है कि ठेकेदारी बनाए रखने और झूठी वाहवाही लूटने के लिए निगम गार्बेज कैफे का संचालन करना चाह रहा है.
दूसरी ओर कांग्रेस ने इसका पलटवार करते हुए कहा कि भले ही प्लास्टिक पर प्रतिबंध है, लेकिन अब भी कई टन प्लास्टिक कचरा है. ऐसे में इनके इकट्ठे करने के साथ ही जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए निगम प्रयास कर रहा है. इसका बेहतर रिजल्ट मिलेगा और कचरे से भी निजात मिलेगी.