ETV Bharat / state

सरगुजा : बीजेपी ने गार्बेज कैफे पर उठाए सवाल, कहा- बेमतलब की है यह योजना - अंबिकापुर नगर निगम

अंबिकापुर नगर निगम की ओर से शुरू होने वाले गार्बेज कैफे की उपयोगिता और संचालन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है. भाजपा ने कैफे को ठेकेदारी में चलाए जाने पर सवाल खड़ा किया है.

बीजेपी ने गार्बेज कैफे पर उठाए सवाल
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 2:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : अंबिकापुर नगर निगम की ओर से शुरू होने वाले गार्बेज कैफे की उपयोगिता और संचालन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है. भाजपा का आरोप है कि एक तरफ देश और प्रदेश में प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर जोर शोर से कार्रवाई हो रही है, तो इससे ही प्लास्टिक की बिक्री बंद हो जाएगी फिर कचरे में प्लास्टिक कैसे मिलेगा.

इतना ही नहीं गार्बेज कैफे को ठेकेदारी में चलाए जाने पर भी बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं.

बीजेपी ने गार्बेज कैफे पर उठाए सवाल

भाजपा ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

दरअसल, नगर निगम ने प्लास्टिक कचरे से निजात पाने के लिए गार्बेज कैफे की योजना बनाई है, जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके तहत जरूरतमंद लोग शहर में फैले प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करके गार्बेज कैफे में देंगे. एक किलो प्लास्टिक कचरे पर भरपेट भोजन और आधा किलो प्लास्टिक कचरे पर नाश्ते का प्रबंध रहेगा.

इस पर भाजपा ने कहा है कि एक तरफ प्रदेश और केंद्र सरकार प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगा रही है जिससे आने वाले दिनों में प्लास्टिक बैन हो जाएगा. जब प्लास्टिक बैन हो जाएगा, तो आखिर प्लास्टिक का कचरा कहां से मिलेगा. ऐसे में बीजेपी का आरोप है कि ठेकेदारी बनाए रखने और झूठी वाहवाही लूटने के लिए निगम गार्बेज कैफे का संचालन करना चाह रहा है.

दूसरी ओर कांग्रेस ने इसका पलटवार करते हुए कहा कि भले ही प्लास्टिक पर प्रतिबंध है, लेकिन अब भी कई टन प्लास्टिक कचरा है. ऐसे में इनके इकट्ठे करने के साथ ही जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए निगम प्रयास कर रहा है. इसका बेहतर रिजल्ट मिलेगा और कचरे से भी निजात मिलेगी.

सरगुजा : अंबिकापुर नगर निगम की ओर से शुरू होने वाले गार्बेज कैफे की उपयोगिता और संचालन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है. भाजपा का आरोप है कि एक तरफ देश और प्रदेश में प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर जोर शोर से कार्रवाई हो रही है, तो इससे ही प्लास्टिक की बिक्री बंद हो जाएगी फिर कचरे में प्लास्टिक कैसे मिलेगा.

इतना ही नहीं गार्बेज कैफे को ठेकेदारी में चलाए जाने पर भी बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं.

बीजेपी ने गार्बेज कैफे पर उठाए सवाल

भाजपा ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

दरअसल, नगर निगम ने प्लास्टिक कचरे से निजात पाने के लिए गार्बेज कैफे की योजना बनाई है, जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके तहत जरूरतमंद लोग शहर में फैले प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करके गार्बेज कैफे में देंगे. एक किलो प्लास्टिक कचरे पर भरपेट भोजन और आधा किलो प्लास्टिक कचरे पर नाश्ते का प्रबंध रहेगा.

इस पर भाजपा ने कहा है कि एक तरफ प्रदेश और केंद्र सरकार प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगा रही है जिससे आने वाले दिनों में प्लास्टिक बैन हो जाएगा. जब प्लास्टिक बैन हो जाएगा, तो आखिर प्लास्टिक का कचरा कहां से मिलेगा. ऐसे में बीजेपी का आरोप है कि ठेकेदारी बनाए रखने और झूठी वाहवाही लूटने के लिए निगम गार्बेज कैफे का संचालन करना चाह रहा है.

दूसरी ओर कांग्रेस ने इसका पलटवार करते हुए कहा कि भले ही प्लास्टिक पर प्रतिबंध है, लेकिन अब भी कई टन प्लास्टिक कचरा है. ऐसे में इनके इकट्ठे करने के साथ ही जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए निगम प्रयास कर रहा है. इसका बेहतर रिजल्ट मिलेगा और कचरे से भी निजात मिलेगी.

Intro:सरगुजा : अंबिकापुर नगर निगम के द्वारा शुरू किए जाने वाले गार्बेज कैफे की उपयोगिता और इसके संचालन को लेकर भाजपा ने सत्ताधारी दल कांग्रेस को घेरा है. भाजपा का आरोप है कि एक तरफ देश और प्रदेश भर में प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर जोर शोर से कार्रवाई शुरू की गई है. जब प्लास्टिक की बिक्री बंद हो जाएगी तो भला कचरे में प्लास्टिक कैसे मिलेगा, यही नहीं गार्बेज कैफे के संचालन को ठेकेदारी प्रथा में भी चलाये जाने पर भी भाजपा ने सवाल खड़ा किया है. इधर कांग्रेस का कहना है कि गार्बेज कैफे का उद्देश्य लोगों को जागरूक करने के साथ ही जो वर्तमान समय में प्लास्टिक बिखरे पड़े हैं और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं उन्हें एकत्रित करने के साथ ही जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना है. कांग्रेसी भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए गार्बेज कैफे के सफल संचालन और बेहतर प्रतिसाद मिलने की बात भी कह रही है.

Body:दरअसल अंबिकापुर नगर निगम ने प्लास्टिक कचरे से निजात पाने के लिए गार्बेज कैफे की योजना बनाई है जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा इसके तहत जरूरतमंद लोग शहर में फैले प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करके गार्बेज कैफे में देंगे जिसमें 1 किलो प्लास्टिक कचरे पर भरपेट भोजन और आधा किलो प्लास्टिक कचरे पर नाश्ते का प्रबंध नगर निगम द्वारा किया जाएगा ऐसे में भाजपा का आरोप है कि एक तरफ प्रदेश और केंद्र सरकार प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगा रही है जिससे अब आने वाले दिनों में प्लास्टिक बैन हो जाएगा और जब प्लास्टिक बैन हो जाएगा तो आखिर प्लास्टिक का कचरा कहां से मिलेगा ऐसे में भाजपा का आरोप है कि ठेकेदारी प्रथा को बढ़ाने और झूठी वाहवाही लूटने के लिए अंबिकापुर नगर निगम के द्वारा गार्बेज कैफे के संचालन की बात कही जा रही है इधर कांग्रेस का कहना है कि भले ही प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है मगर अब भी कई टन प्लास्टिक कचरे के रूप में मौजूद हैं ऐसे में इनके इकट्ठे करने के साथ ही जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए निगम प्रयास कर रहा है ऐसे में निगम का कहना है कि भाजपा भले ही आरोप लगा है मगर इसका बेहतर प्रतिसाद मिलेगा और इससे प्लास्टिक का कचरा चुका है उससे भी निजात मिल सकेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि अंबिकापुर नगर निगम के द्वारा शुरू किए जाने वाले गार बीच कैफे के पहले ही लगातार विवाद सामने आ रहा है अब देखना होगा कि आखिर अंबिकापुर नगर निगम के द्वारा शुरू किए जाने वाले गार्बेज कैफे की शुरूआत आखिरकार कब हो पाती है और इसे किस तरह का प्रतिसाद मिलता है।Conclusion:बाईट01_जनमेजय मिश्रा (नेता प्रतिपक्ष ननि)

बाईट02_डॉ अजय तिर्की (मेयर ननि)

देश दीपक सरगुजा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.