राजनांदगांव : नगरीय निकाय चुनाव में डोंगरगढ़ विकासखंड के वार्ड नंबर 9 से नवनिर्वाचित पार्षद पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि नवनिर्वाचित पार्षद अनीता इंदुलकर ने लोक सेवक होते हुए दो बार खुदको श्रमिक बताकर योजनाओं का लाभ लिया है.
मामले में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार और SDM को ज्ञापन सौंपकर पार्षद पर जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं ट्विंकल नगदोने की लिखित शिकायत के बाद डोंगरगढ़ पुलिस ने पार्षद अनीता अनीता इंदुलकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें: 15 प्वॉइंट्स में जानें भूपेश कैबिनेट के अहम निर्णय
मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.