सरगुजाः सीतापुर थाना क्षेत्र में इन दिनों धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सीतापुर पुलिस धोखाधड़ी रोकने के लिए अभियान चलाा रही है, बावजूद इसके लगातार धोखाधड़ी के मामले देखे जा रहे हैं. मंगलवार को पंचायत काराबेल में नया मामला देखा गया. जहां रिटायर्ड शिक्षक जगरनाथ प्रसाद कोरवा के खाते से उसके पोता ने बिना जानकारी के ही चार लाख रुपए निकाल लिया है.
नाती ने किया 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी
पुलिस ने बताया कि पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक ने थाने में आवेदन दिया है कि उसके खाते से 4 लाख रुपए गायब हैं. उन्होंने बताया कि एप के माध्यम से धोखाधड़ी की गई है. पीड़ित ने संदेह जताया था कि यह काम उसके पोते पंकज ने ही किया है. पुलिस ने मामले की जांच की. इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि रिटायर्ड शिक्षक जगरनाथ कोरवा के खाते से आरोपी ने बिना बताए खाते से 4 लाख रुपए निकाल लिए थे.
धमतरी: आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर 14 लाख की ठगी
गिरफ्तार आरोपी भेजा गया जेल
सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि आरोपी युवक काफी शातिर है. उसने अपने ही दादा के अकाउंट से बिना जानकारी के दिए 4 लाख की चोरी की है. वह ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है. आरोपी परिवार का हिस्सा होने के चलते इस घटना को बहुत असानी से अंजाम दे दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी पंकज के खिलाफ आईपीसी के धारा 420 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.