ETV Bharat / state

सरगुजा: जीवनदीप समिति की बैठक में शामिल हुए खाद्य मंत्री, SDO को कारण बताओ नोटिस

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बतौली ब्लॉक में जीवनदीप समिति की बैठक ली. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत और उपकरणों की व्यवस्था के लिए राशि का अनुमोदन भी किया. साथ ही बारिश के मौसम को देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

Jeevandeep Committee Meeting
जीवनदीप समिति की बैठक
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय बतौली में जीवनदीप समिति की बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने बतौली ब्लॉक के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक मरम्मत कार्य और उपकरणों की व्यवस्था के लिए 10 लाख रुपए का अनुमोदन किया. उन्होंने जिन कार्यों के लिए अनुमोदन दिया है उन्हें अगली बैठक से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है.

अमरजीत भगत ने कहा कि बारिश के मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्र के लोगों पर ज्यादा फोकस करें. पहुंचविहीन क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाने और किसी भी मरीज या प्रसूता को झेलगी में ढोने की नौबत नहीं आने के निर्देश दिए. इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होने पर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Jeevandeep Committee Meeting
जीवनदीप समिति की बैठक

जनजाति समुदाय के लोगों की अस्पताल में निःशुल्क भर्ती

उन्होंने कहा कि बतौली तहसील में 13 ग्राम पंचायतें उल्टी-दस्त के लिए संवेदनशील हैं. इन ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाए जाएं. लोगो को बताएं कि खुखड़ी, दूषित पानी, बासी भोजन न खाएं. पानी को उबालकर और छानकर पीएं. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हैंड पंम्पों में क्लोरीनीकरण तेजी से कराएं. विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को अस्पताल में भर्ती के समय शुल्क में छूट दिया जाए. साथ ही राशन कार्ड या आधार कार्ड के आधार पर भर्ती करने के निर्देश दिए.

पीएचई के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी

मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा और पेंशन के भुगतान लंबित न रखें, जहां बोरिंग वाहन जा सकती है, वहां जरूरत के अनुसार हैंडपम्प के लिए खनन कराएं. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी गाइडलाइन का पालन करें. कलेक्टर संजीव कुमार झा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ से तहसील के हैंडपम्पों में क्लोरीनीकरण की जानकारी देने कहा, तो एसडीओ द्वारा सही-सही जानकारी नहीं दी गई. इस पर कलेक्टर ने पीएचई के एसडीओ को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों से मरीजों की जानकारी तत्काल प्राप्त करने के लिए व्हाटसएप ग्रुप बनाएं, जिसमें संयुक्त टीम तत्काल सूचना दे सके.

मरीजों को वाहन उपलब्ध कराने पर दिया जाएगा किराया

कलेक्टर ने कहा कि मरीजों को कभी-कभी 108 एंबुलेंस समय पर नहीं मिल पता है, जिससे अस्पताल पहुंचने में समस्या हो जाती है. ऐसी स्थिति में अन्य वाहन की व्यवस्था से मरीज को अस्पताल पहुंचाने पर जिला प्रशासन संबंधित वाहन मालिक को वाजिब किराया देगा. मरीजों को वाहन न मिलने पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने की शिकायत नहीं आनी चाहिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि विकासखण्ड की गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार करें और जिनका संभावित डिलीवरी डेट 10 दिन बाद का हो, उन्हें पहले ही स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराएं. इसी प्रकार सचिव प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पंजी संधारित करें और उसमें अन्य प्रदेशों या जिले से आने वाले लोगों की जानकारी दर्ज करें, ताकि उन्हें क्वॉरेंटाइन सेन्टर में भेजा जा सके या होम क्वॉरेंटाइन किया जा सके.

चलेगा हंडिया तोड़ अभियान

कलेक्टर ने कहा कि बारिश के मौसम में पुराने हंडिया के सेवन से उल्टी-दस्त या अन्य बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. इससे निपटने के लिए राजस्व विभाग और आबकारी विभाग संयुक्त टीम बनाकर हंडिया तोड़ने का अभियान चलाएं. यह अभियान पूरे बारिश के मौसम तक चलती रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य समिति को भी सक्रिय करें और उसकी बैठक नियमित रूप से संचालित करें. बैठक में पहुंचविहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष रूप से चर्चा और योजना बनाए.

सरगुजा: छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय बतौली में जीवनदीप समिति की बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने बतौली ब्लॉक के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक मरम्मत कार्य और उपकरणों की व्यवस्था के लिए 10 लाख रुपए का अनुमोदन किया. उन्होंने जिन कार्यों के लिए अनुमोदन दिया है उन्हें अगली बैठक से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है.

अमरजीत भगत ने कहा कि बारिश के मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्र के लोगों पर ज्यादा फोकस करें. पहुंचविहीन क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाने और किसी भी मरीज या प्रसूता को झेलगी में ढोने की नौबत नहीं आने के निर्देश दिए. इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होने पर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Jeevandeep Committee Meeting
जीवनदीप समिति की बैठक

जनजाति समुदाय के लोगों की अस्पताल में निःशुल्क भर्ती

उन्होंने कहा कि बतौली तहसील में 13 ग्राम पंचायतें उल्टी-दस्त के लिए संवेदनशील हैं. इन ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाए जाएं. लोगो को बताएं कि खुखड़ी, दूषित पानी, बासी भोजन न खाएं. पानी को उबालकर और छानकर पीएं. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हैंड पंम्पों में क्लोरीनीकरण तेजी से कराएं. विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को अस्पताल में भर्ती के समय शुल्क में छूट दिया जाए. साथ ही राशन कार्ड या आधार कार्ड के आधार पर भर्ती करने के निर्देश दिए.

पीएचई के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी

मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा और पेंशन के भुगतान लंबित न रखें, जहां बोरिंग वाहन जा सकती है, वहां जरूरत के अनुसार हैंडपम्प के लिए खनन कराएं. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी गाइडलाइन का पालन करें. कलेक्टर संजीव कुमार झा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ से तहसील के हैंडपम्पों में क्लोरीनीकरण की जानकारी देने कहा, तो एसडीओ द्वारा सही-सही जानकारी नहीं दी गई. इस पर कलेक्टर ने पीएचई के एसडीओ को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों से मरीजों की जानकारी तत्काल प्राप्त करने के लिए व्हाटसएप ग्रुप बनाएं, जिसमें संयुक्त टीम तत्काल सूचना दे सके.

मरीजों को वाहन उपलब्ध कराने पर दिया जाएगा किराया

कलेक्टर ने कहा कि मरीजों को कभी-कभी 108 एंबुलेंस समय पर नहीं मिल पता है, जिससे अस्पताल पहुंचने में समस्या हो जाती है. ऐसी स्थिति में अन्य वाहन की व्यवस्था से मरीज को अस्पताल पहुंचाने पर जिला प्रशासन संबंधित वाहन मालिक को वाजिब किराया देगा. मरीजों को वाहन न मिलने पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने की शिकायत नहीं आनी चाहिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि विकासखण्ड की गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार करें और जिनका संभावित डिलीवरी डेट 10 दिन बाद का हो, उन्हें पहले ही स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराएं. इसी प्रकार सचिव प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पंजी संधारित करें और उसमें अन्य प्रदेशों या जिले से आने वाले लोगों की जानकारी दर्ज करें, ताकि उन्हें क्वॉरेंटाइन सेन्टर में भेजा जा सके या होम क्वॉरेंटाइन किया जा सके.

चलेगा हंडिया तोड़ अभियान

कलेक्टर ने कहा कि बारिश के मौसम में पुराने हंडिया के सेवन से उल्टी-दस्त या अन्य बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. इससे निपटने के लिए राजस्व विभाग और आबकारी विभाग संयुक्त टीम बनाकर हंडिया तोड़ने का अभियान चलाएं. यह अभियान पूरे बारिश के मौसम तक चलती रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य समिति को भी सक्रिय करें और उसकी बैठक नियमित रूप से संचालित करें. बैठक में पहुंचविहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष रूप से चर्चा और योजना बनाए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.