ETV Bharat / state

सरगुजा में टीएस सिंहदेव के करीबी कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर FIR, जानिए क्या है पूरा मामला ? - टीएस सिंहदेव के करीबी कांग्रेस जिलाध्यक्ष

सरगुजा में मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. यह मामला एक मजदूर की मौत से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. आखिर क्यों पुलिस ने यह केस दर्ज किया. पढ़िए पूरी रिपोर्ट !

FIR on Rakesh Gupta
राकेश गुप्ता के खिलाफ एफआईआर
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 10:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी राकेश गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सरगुजा पुलिस ने निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से हुई श्रमिक की मौत पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है.

कैसे हुई मजदूर की मौत: निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर एक फार्म हाउस में काम कर रहा था. इस घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में कांग्रेस नेता पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. कांग्रेसी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम शिवपुर भण्डार उरांव पारा का निवासी 38 वर्षीय बसंत बेक फार्म हाउस में राज मिस्त्री का काम कर रहा था. इस दौरान बंसत बेक लोहे के छड़ से लगे 11 केवी के हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया. युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.यह फॉर्म हाउस कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता का है और उनके द्वारा ही यहां निर्माण कराया जा रहा है. इस मामले में थाना प्रभारी अंजू चेलक ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध किया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर सीएम बघेल और सिंहदेव, आलाकमान से मुलाकात में क्या होगा ?


पुलिस ने क्या कहा ?: इस संबंध में एसपी भावना गुप्ता का कहना है कि "करजी में फार्म हाउस में निर्माण के दौरान करेंट की चपेट से राज मिस्त्री की मौत हो गई थी. मामले में मर्ग कायम किया गया था और प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर मामले में धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है और जांच जारी है"


राकेश गुप्ता का बयान : वहीं इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना है कि "अगर यह प्रक्रिया का हिस्सा है, तो जरूर एफआईआर होनी चाहिए. दुर्घटना में मौत हुई है तो एमएलसी के लिए एफआईआर तो होगी ही. बेहद दुखद है की दुर्घटना में एक मौत हो गई. लेकिन मृतक के परिजनों से मेरे करीबी संबंध हैं, परिजन मेरे साथ हैं, आज भी मैं मृतक के घर गया था, उनकी पत्नी से मुलाकात हुई. उनका कहना है कि हम लोगों को अन्तिम संस्कार के कार्यक्रम शांति से कर लेने दिया जाए"

सरगुजा : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी राकेश गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सरगुजा पुलिस ने निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से हुई श्रमिक की मौत पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है.

कैसे हुई मजदूर की मौत: निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर एक फार्म हाउस में काम कर रहा था. इस घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में कांग्रेस नेता पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. कांग्रेसी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम शिवपुर भण्डार उरांव पारा का निवासी 38 वर्षीय बसंत बेक फार्म हाउस में राज मिस्त्री का काम कर रहा था. इस दौरान बंसत बेक लोहे के छड़ से लगे 11 केवी के हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया. युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.यह फॉर्म हाउस कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता का है और उनके द्वारा ही यहां निर्माण कराया जा रहा है. इस मामले में थाना प्रभारी अंजू चेलक ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध किया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर सीएम बघेल और सिंहदेव, आलाकमान से मुलाकात में क्या होगा ?


पुलिस ने क्या कहा ?: इस संबंध में एसपी भावना गुप्ता का कहना है कि "करजी में फार्म हाउस में निर्माण के दौरान करेंट की चपेट से राज मिस्त्री की मौत हो गई थी. मामले में मर्ग कायम किया गया था और प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर मामले में धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है और जांच जारी है"


राकेश गुप्ता का बयान : वहीं इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना है कि "अगर यह प्रक्रिया का हिस्सा है, तो जरूर एफआईआर होनी चाहिए. दुर्घटना में मौत हुई है तो एमएलसी के लिए एफआईआर तो होगी ही. बेहद दुखद है की दुर्घटना में एक मौत हो गई. लेकिन मृतक के परिजनों से मेरे करीबी संबंध हैं, परिजन मेरे साथ हैं, आज भी मैं मृतक के घर गया था, उनकी पत्नी से मुलाकात हुई. उनका कहना है कि हम लोगों को अन्तिम संस्कार के कार्यक्रम शांति से कर लेने दिया जाए"

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.