ETV Bharat / state

चिटफंड मामले में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इससे पहले लुंड्रा थाने में भी इनके खिलाफ अपराध दर्ज हो चुका है.

ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 9:13 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा. चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया मामले में कोर्ट के आदेश पर दरिमा पुलिस ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इससे पहले लुंड्रा थाने में भी इनके खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है.

ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

दरअसल कंपनी में निवेश करने वाले ग्राम धनौरा नानदमाली के रहने वाले जीतन एक्का ने सरगुजा पुलिस से शिकायत की थी. लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद कोर्ट ने दरिमा पुलिस को मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आदेश दिए थे. इसी मामले में जांच के बाद पुलिस ने धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी और 384 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित मोहम्मद जावेद मेमन, नीलोफर बानो, मोहम्मद खालिद मेमन, नादिया बानो, हाजी हमीद मेमन, फातिमा बानो, हमीद मेमन, शिबू खान, मूलचंद देवांगन, लोकेश साहू, युवराज देवांगन, परमानंद साहू, अनिल चौहान, सुखदेव साहू, डीआर साहू, नरेश डाकलिया और मधुसूदन यादव के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

सरगुजा. चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया मामले में कोर्ट के आदेश पर दरिमा पुलिस ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इससे पहले लुंड्रा थाने में भी इनके खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है.

ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

दरअसल कंपनी में निवेश करने वाले ग्राम धनौरा नानदमाली के रहने वाले जीतन एक्का ने सरगुजा पुलिस से शिकायत की थी. लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद कोर्ट ने दरिमा पुलिस को मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आदेश दिए थे. इसी मामले में जांच के बाद पुलिस ने धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी और 384 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित मोहम्मद जावेद मेमन, नीलोफर बानो, मोहम्मद खालिद मेमन, नादिया बानो, हाजी हमीद मेमन, फातिमा बानो, हमीद मेमन, शिबू खान, मूलचंद देवांगन, लोकेश साहू, युवराज देवांगन, परमानंद साहू, अनिल चौहान, सुखदेव साहू, डीआर साहू, नरेश डाकलिया और मधुसूदन यादव के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Intro:सरगुजा- अनमोल इंडिया कंपनी चिटफंड मामले में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सरगुजा के दरिमा थाने में एक और एफ आई आर दर्ज की गई है ,न्यायालय में पीड़ित पक्ष द्वारा याचिका लगाए जाने के बाद न्यायालय ने मामले में एफ आई आर के निर्देश दिए थे ,जिसके बाद सरगुजा पुलिस में इस मामले लुंड्रा थाने में एक एफ आई आर दर्ज की थी इसी मामले में फिर दरिमा में थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है।


Body:दरअसल विशेष न्यायालय अंबिकापुर के ज्ञापन कर्मा 609 / परिवाद प्रकरण/2019 अंबिकापुर दिनांक 21 जून 2019 के आदेशानुसार आवेदक जितन एक्का के आवेदन पर धारा 156 (3) दप्रसं के अधीन अपराध पंजीबद्ध करने के लिए न्यायालय के आदेश पर उक्त अपराध धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई जिसके बाद आवेदक जीतन एक्का पिता घसिया एक्का उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धनौरा पोस्ट नान दमाली जिला सरगुजा की शिकायत पर मोहम्मद जावेद में मन एवं अन्य पर अपराध दर्ज किया गया है।

आरोपियों के नाम
1. मोहम्मद जावेद मेमन पिता हाजी उमर मेमन 2. सपुरा मेमन पति जावेद मेंमन 3. मोहम्मद जुनैद मेमन पति हाजी उमर मेंमन 4. नीलोफर बानो पति जुनैद मेमन 5. मोहम्मद खालिद मेमन पिता हाजी उमर मेमन 6. नादिया बानो पति खालिद मेमन 7. हाजी हमीद मेमन 8 . फातिमा बानो पति हमार्द मेमन पति हमार्द मेमन 9.हमीद मेमन 10. शिबू खान तुलसीपुर राजनंदगांव 11. मूलचंद देवांगन निवासी कन्हारपुरी तहसील गुरूद बालोद ,12 . लोकेश साहू निवासी गुरुर जिला बालोद छत्तीसगढ़,13. यू राज देवांगन निवासी कांदुल, गुंडरदेही जिला राजनंदगांव 14 . परमानंद साहू निवासी हीरापुर झलमला बालोद 15. अनिल चौहान निवासी कंचन बाग जिला राजनंदगांव 16. सुखदेव साहू पिता खोरबहरा राम साहू ग्राम संबलपुर जिला बालोद छत्तीसगढ़ 17 . डीआर साहू निवासी डांडेसरा तहसील गुरुर बालोद, 18 . अभिषेक सिंह पिता रमन सिंह मुख्यमंत्री कैंप हाउस राजनंदगांव 19 . नरेश डाकलिया अनुपम नगर 20. मधुसूदन यादव पिता दुर्गा प्रसाद यादव वार्ड नंबर 5 शीतला पारा मोतीपुर राजनंदगांव


Conclusion:मामले में धारा 156 (3) दप्रसं वास्ते आरोपियों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 10 छत्तीसगढ़ निष्पक्षको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 सहपाठी धारा 3,4,6 पुरस्कार चिट्स और धन परिसंचरण योजनाओं पर प्रतिबंध अधिनियम 1978 3,4 अर्थ शोधन निवारण अधिनियम(PMLA)2002 एवं सहपठित धारा 420 406 ,467 ,468 ,471 ,120 बी 384 भादवि की धारा के तहत अपराध दर्ज कर मामला दर्ज किया गया है।

बाइट01-ओम चंदेल( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा)

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.