सरगुजा. चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया मामले में कोर्ट के आदेश पर दरिमा पुलिस ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इससे पहले लुंड्रा थाने में भी इनके खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है.
दरअसल कंपनी में निवेश करने वाले ग्राम धनौरा नानदमाली के रहने वाले जीतन एक्का ने सरगुजा पुलिस से शिकायत की थी. लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद कोर्ट ने दरिमा पुलिस को मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आदेश दिए थे. इसी मामले में जांच के बाद पुलिस ने धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी और 384 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित मोहम्मद जावेद मेमन, नीलोफर बानो, मोहम्मद खालिद मेमन, नादिया बानो, हाजी हमीद मेमन, फातिमा बानो, हमीद मेमन, शिबू खान, मूलचंद देवांगन, लोकेश साहू, युवराज देवांगन, परमानंद साहू, अनिल चौहान, सुखदेव साहू, डीआर साहू, नरेश डाकलिया और मधुसूदन यादव के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.