सरगुजा : सीतापुर के कई इलाकों के किसान धान खरीदी में हो रही देरी से परेशान हैं. इस महीने में कटाई-मिजाई का काम खत्म होने वाला है, जिसके बाद किसान फसल को मंडी लेकर जाते हैं. इस बार किसान फसलों को सुरक्षित रखने की बात को लेकर परेशान हैं.
राज्य सरकार के नियमों की वजह से मंडी का दरवाजा अभी तक नहीं खुला है. किसानों को धान अपने घर में रखना पड़ रहा है. ऐसे में बेमौसम बरसात और कीटों का डर किसानों को सता रहा है. वहीं फसल के ज्यादा सूखने पर वजन कम होना भी किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
पढ़ें : रायपुर: शहर के 19 वर्षों की ब्लैक स्पॉट की रिपोर्ट जारी
प्रदेश सरकार इस बार एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है, जबकि इससे पहले धान खरीदी नवंबर महीने में ही शुरू हो जाती थी.