सरगुजा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होते ही कुछ क्षेत्रों से मतदान में गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं. ऐसा ही मामला दरिमा थाने क्षेत्र का है, जहां एक मृत युवती के नाम पर फर्जी वोट डाला गया है. इसकी शिकायत प्रत्याशी ने कलेक्टर से की है.
दरिमा थाने क्षेत्र के कोटया से सरपंच पद के प्रत्याशी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर फर्जी मतदान की शिकायत की है. शिकायत पत्र में एक युवती के नाम से फर्जी वोट डालने का जिक्र किया गया है. अहम बात यह है कि जिस युवती के नाम से मतदान किया गया है उसका निधन हो चुका है. पत्र में पीठासीन अधिकारियों पर मिलीभगत कर फर्जी मतदान कराने का आरोप भी लगाया गया है.