ETV Bharat / state

SPECIAL:स्टोन माइनिंग और स्टोन क्रशिंग से पर्यावरण को खतरा, गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे लोग

सरगुजा संभाग के बलरामपुर में स्टोन माइनिंग का सिलसिला बदस्तूर जारी है. यहां के बरियों थाना क्षेत्र के राजपुर में धड़ल्ले से स्टोन माइनिंग होती है. जिसकी वजह से यहां के निवासी स्टोन डस्ट की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्हें सांस से संबंधित गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा स्टोन माइनिंग से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है.

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

exploiting-the-environment-with-stone-crushers-in-sarguja
बलरामपुर पर बड़ा खतरा

सरगुजा: संभाग के बलरामपुर में स्टोन माइनिंग और स्टोन क्रशिंग का काम बदस्तूर जारी है. जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. इसके अलावा मानव जीवन पर भी संकट मंडरा रहा है. लोगों को सांस की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में दर्जन भर गांव ऐसे हैं जहां स्टोन डस्ट उड़ना आम बात हो चुकी है. ETV भारत की ग्राउंट रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ. ईटीवी भारत की टीम बलरामपुर के बरियों थाना क्षेत्र के राजपुर पहुंची. वहां लगातार स्टोन माइनिंग और क्रशिंग का काम लगातार जारी था. वहां के रहवासियों से जब इस बारे में बात की गई तो पता चला कि स्टोन क्रशिंग और स्टोन माइनिंग यहां आम बात है.

स्टोन माइनिंग और स्टोन क्रशिंग से पर्यावरण को खतरा, गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे लोग

बड़ी-बड़ी मशीनों से खदानों में माइनिंग कार्य जारी था. जिसकी वजह से खदान ने खाई का रूप ले लिया था.अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या इन क्रेशर संचालकों को जो जमीन लीज पर दी गई है. ये उससे ही स्टोन निकाल रहे हैं, या फिर मनमाने तरीके से यह सब चल रहा है क्योंकि सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सोनी सीधा आरोप लगाते हैं कि, प्रशासन इनकी जांच करा लें, ये सभी अवैध तरीके से लीज से अधिक क्षेत्रफल में स्टोन निकालते हैं. वन भूमि में भी खदान और माइनिंग का कार्य किया जा रहा है. दिनेश सोनी ने आरोप लगाया कि इसकी जांच कराने पर राजस्व के नुकसान का भी पता चलेगा.

पढ़ें- बाबरी विध्वंस मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत- कौशिक

खुदाई से वन क्षेत्र हो रहा प्रभावित

exploiting-the-environment-with-stone-crushers-in-sarguja
स्टोन भरी धूल से लोग हो रहे बीमार

सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सोनी ने सीधा पत्थर के व्यवसाय से जुड़े व्यापारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन इनकी जांच करा लें. ये सभी अवैध तरीके से लीज से अधिक क्षेत्रफल में स्टोन निकालते हैं. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं पत्थर के व्यवसाय में वयापारी इतने मशगूल हैं की उन्हें यहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की भी चिंता नहीं है. धूल के गुबार से पूरा क्षेत्र बंजर हो चुका है, पेड़ पौधों के साथ मानव जीवन नष्ट हो रहा है. बड़ी बात यह है की इस क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में कई क्रेशर संचालित हैं और सभी का आलम यही है. राजनितिक रसूख और दबंगई ऐसी है की कोई भी ग्रामीण इनके खिलाफ कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है, ना ही कोई शिकायत करता है.

संभाग कमिश्नर ने कार्रवाई की कही बात

exploiting-the-environment-with-stone-crushers-in-sarguja
स्टोन माइनिंग और स्टोन क्रशिंग से पर्यावरण को खतरा

बहरहाल इस मामले में संभाग कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने सभी कलेक्टरों से खनिज अधिकारियों को क्रेशर की जांच कराने और नियम के खिलाफ पाए जाने पर कड़ी करवाई करने की बात कही है. अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन कब एक्शन लेगा.

सरगुजा: संभाग के बलरामपुर में स्टोन माइनिंग और स्टोन क्रशिंग का काम बदस्तूर जारी है. जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. इसके अलावा मानव जीवन पर भी संकट मंडरा रहा है. लोगों को सांस की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में दर्जन भर गांव ऐसे हैं जहां स्टोन डस्ट उड़ना आम बात हो चुकी है. ETV भारत की ग्राउंट रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ. ईटीवी भारत की टीम बलरामपुर के बरियों थाना क्षेत्र के राजपुर पहुंची. वहां लगातार स्टोन माइनिंग और क्रशिंग का काम लगातार जारी था. वहां के रहवासियों से जब इस बारे में बात की गई तो पता चला कि स्टोन क्रशिंग और स्टोन माइनिंग यहां आम बात है.

स्टोन माइनिंग और स्टोन क्रशिंग से पर्यावरण को खतरा, गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे लोग

बड़ी-बड़ी मशीनों से खदानों में माइनिंग कार्य जारी था. जिसकी वजह से खदान ने खाई का रूप ले लिया था.अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या इन क्रेशर संचालकों को जो जमीन लीज पर दी गई है. ये उससे ही स्टोन निकाल रहे हैं, या फिर मनमाने तरीके से यह सब चल रहा है क्योंकि सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सोनी सीधा आरोप लगाते हैं कि, प्रशासन इनकी जांच करा लें, ये सभी अवैध तरीके से लीज से अधिक क्षेत्रफल में स्टोन निकालते हैं. वन भूमि में भी खदान और माइनिंग का कार्य किया जा रहा है. दिनेश सोनी ने आरोप लगाया कि इसकी जांच कराने पर राजस्व के नुकसान का भी पता चलेगा.

पढ़ें- बाबरी विध्वंस मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत- कौशिक

खुदाई से वन क्षेत्र हो रहा प्रभावित

exploiting-the-environment-with-stone-crushers-in-sarguja
स्टोन भरी धूल से लोग हो रहे बीमार

सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सोनी ने सीधा पत्थर के व्यवसाय से जुड़े व्यापारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन इनकी जांच करा लें. ये सभी अवैध तरीके से लीज से अधिक क्षेत्रफल में स्टोन निकालते हैं. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं पत्थर के व्यवसाय में वयापारी इतने मशगूल हैं की उन्हें यहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की भी चिंता नहीं है. धूल के गुबार से पूरा क्षेत्र बंजर हो चुका है, पेड़ पौधों के साथ मानव जीवन नष्ट हो रहा है. बड़ी बात यह है की इस क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में कई क्रेशर संचालित हैं और सभी का आलम यही है. राजनितिक रसूख और दबंगई ऐसी है की कोई भी ग्रामीण इनके खिलाफ कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है, ना ही कोई शिकायत करता है.

संभाग कमिश्नर ने कार्रवाई की कही बात

exploiting-the-environment-with-stone-crushers-in-sarguja
स्टोन माइनिंग और स्टोन क्रशिंग से पर्यावरण को खतरा

बहरहाल इस मामले में संभाग कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने सभी कलेक्टरों से खनिज अधिकारियों को क्रेशर की जांच कराने और नियम के खिलाफ पाए जाने पर कड़ी करवाई करने की बात कही है. अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन कब एक्शन लेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.