ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: बिचौलियों को फायदा पहुंचाने भूपेश सरकार ने की धान खरीदी में देरी: नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मंगलवार को सरगुजा दौरे पर रहे. इस दौरान धरमलाल कौशिक ने ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने धान खरीदी में देरी के मसले पर भूपेश सरकार तीखा हमला बोला है.

Leader of Opposition Dharamlal Kaushik
धरमलाल कौशिक EXCLUSIVE
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: भाजपा के कद्दावर नेता और वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मंगलवार को सरगुजा पहुंचे. क्षेत्र में दौरे के बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया. इस दौरान धरमलाल कौशिक ने ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक EXCLUSIVE

धान खरीदी में देरी के मसले पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर बिचौलियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. बारदाने की कमी को लेकर खाद्य मंत्री द्वारा केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि 'सरकार एक भी पत्र दिखाए यदि उन्होंने केंद्र के किसी भी मंत्री को इस संबंध में लिखा हो, सरकार अगर चाहती तो छत्तीसगढ़ में मौजूद बारदानों से धान खरीदी शुरू कर सकती थी, लेकिन इनकी नीयत साफ नही है'.

पढ़ें-बारदाना की कमी का बहाना बना रही बघेल सरकार: धरमलाल कौशिक

धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में 75 प्रतिशत किसानों का धान कटकर बिकने के लिए तैयार है. दिवाली में किसानों ने बिचौलियों को धान बेच दिया. अब 1 दिसंबर से जो धान खरीदी शरू हो रही है वो कोचियों के लिए धान खरीदी हो रही है.

'कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'करोड़ों बारदाने छत्तीसगढ़ में है. उनसे धान खरीदी शुरू की जा सकती है, लेकिन सरकार किसानों के साथ राजनीति कर रही है.' सरकार में अंतर्कलह के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है, इनके विधायकों में असंतोष है. मंत्रियों में तालमेल नहीं है, एक मंत्री कोई बयान देता है तो दूसरा मंत्री उसका खंडन करता है, अल्प अवधी में ये सरकार जितनी अलोकप्रिय हुई है, मैं समझता हूं छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई सरकार नहीं हुई है'.

सरगुजा: भाजपा के कद्दावर नेता और वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मंगलवार को सरगुजा पहुंचे. क्षेत्र में दौरे के बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया. इस दौरान धरमलाल कौशिक ने ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक EXCLUSIVE

धान खरीदी में देरी के मसले पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर बिचौलियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. बारदाने की कमी को लेकर खाद्य मंत्री द्वारा केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि 'सरकार एक भी पत्र दिखाए यदि उन्होंने केंद्र के किसी भी मंत्री को इस संबंध में लिखा हो, सरकार अगर चाहती तो छत्तीसगढ़ में मौजूद बारदानों से धान खरीदी शुरू कर सकती थी, लेकिन इनकी नीयत साफ नही है'.

पढ़ें-बारदाना की कमी का बहाना बना रही बघेल सरकार: धरमलाल कौशिक

धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में 75 प्रतिशत किसानों का धान कटकर बिकने के लिए तैयार है. दिवाली में किसानों ने बिचौलियों को धान बेच दिया. अब 1 दिसंबर से जो धान खरीदी शरू हो रही है वो कोचियों के लिए धान खरीदी हो रही है.

'कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'करोड़ों बारदाने छत्तीसगढ़ में है. उनसे धान खरीदी शुरू की जा सकती है, लेकिन सरकार किसानों के साथ राजनीति कर रही है.' सरकार में अंतर्कलह के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है, इनके विधायकों में असंतोष है. मंत्रियों में तालमेल नहीं है, एक मंत्री कोई बयान देता है तो दूसरा मंत्री उसका खंडन करता है, अल्प अवधी में ये सरकार जितनी अलोकप्रिय हुई है, मैं समझता हूं छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई सरकार नहीं हुई है'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.