सरगुजा: कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत अब कुछ ही घंटों में शुरू होगी. पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण की शुरुआत होनी है. सरगुजा स्वास्थ्य विभाग ने अपने ही विभाग के फ्रंटलाइन वर्करों (स्वास्थ्यकर्मियों) को पहली सूची में शामिल किया है. फ्रंटलाइन में रहकर कोरोना से जंग लड़ने वाले इन स्वास्थ्यकर्मियों को शनिवार को कोरोना का वैक्सीन लगाया जाएगा है. देश में बनी वैक्सीन को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया गया है. ताकि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके.
सरगुजा जिले में 16 जनवरी को लगने वाली वैक्सीन की पहली सूची तय हो चुकी है. ETV भारत ने पहली सूची में शामिल लोगों से बातचीत की है. लाभार्थियों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह है. चतुर्थ वर्ग स्वास्थ्य कर्मचारी शिव कुमार तिर्कि ने बताया कि वैक्सीनेशन की पहली सूची में नाम शामिल किए जाने से वो बेहद खुश हैं. उन्होंने जागरुकता बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि सबको वैक्सीन लगवाना चाहिए. ताकि कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीती जा सके.
पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के पहले हकदारों के लिए इस वैक्सीनेशन सेंटर में बिछाया गया रेड कारपेट
नवापारा स्वास्थ्य केंद्र से होगी शुरुआत
जिले में नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र से टीकाकरण का शुभारंभ किया जाना है. यहां वैक्सीन लगवाने वाले पहली सूची में शामिल लाभार्थियों के स्वागत के लिए विभाग की ओर से रेड कारपेट बिछाया गया है. इसके अलावा एक सेल्फी जोन भी बनाया गया है. स्वास्थ्य कर्मचारी वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए सेल्फी क्लिक कर सोशल मीडिया में शेयर करेंगे. ETV भारत ने वैकेसीनेशन के लिए तैयार बुजुर्ग आशा कार्यकर्ता हसीना बेगम इराकी और चतुर्थ वर्ग स्वास्थ्य कर्मचारी शिव से बात की है.
पढ़ें: शुभ शनिवार ! छत्तीसगढ़ के 99 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का पहला टीका, ये हैं तैयारियां
फक्र महसूस कर रहीं हैं बुजुर्ग आशा कार्यकर्ता हसीना बेगम इराकी
बुजुर्ग आशा कार्यकर्ता हसीना बेगम इराकी नवागढ़ में रहतीं हैं. ETV भारत से बातचीत के दौरान आशा कार्यकर्ता हसीना बेगम बेहद उत्साहित थी. उन्होंने बताया कि वो फक्र महसूस कर रही हैं. उन्हें पहली वैक्सीन के लिए चुना गया है. हसीना बताती हैं की वो कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों के सीधे संपर्क में आतीं हैं. रोज कई बिमार लोगों को वो सहायता देंती हैं. कोरोना काल में उन्होंने लोगों की सेवा की थी. आशा कार्यकर्ता ने कठिन वक्त में भी अपने काम ना नहीं कहा. आज भी वो अपनी सेवा दे रहीं हैं.