ETV Bharat / state

सरगुजा में वोटिंग की तैयारी पूरी, पहुंचने लगे मतदान दल - मतदान दल

सरगुजा में 23 अप्रैल यानी कि मंगलवार को मतदान होना है. कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया की निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

मतदान सामग्री
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST


अंबिकापुर: सरगुजा में 23 अप्रैल यानी कि मंगलवार को मतदान होना है. कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया की निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि सरगुजा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सरगुजा सूरजपुर तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 16 लाख 53 हजार 823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें.

वोटिंग की तैयारी पूरी

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए सरगुजा जिले में 778 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. इसी प्रकार सूरजपुर जिले में 710 एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 664 मतदान केन्द्र हैं. इस प्रकार सरगुजा संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 152 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सरगुजा जिले के सीतापुर, अंबिकापुर और लुंड्रा विधानसभा के 778 केंद्रों के मतदान दलों की रवानगी आज की गई.

मतदान सामग्री का वितरण किया गया
अंबिकापुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान से सुबह सात बजे से मतदान दलों को मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया. दोपहर तक सारे मतदान दल अपने-अपने केंद्रों में पहुंच गए. मंगलवार 23 अप्रैल को मतदान के बाद मतदान सामग्रियों को पॉलीटेक्निक कॉलेज में ही जमा किया जाएगा.

मतदान की तैयारियां पूरी
इधर निर्वाचन अधिकारी सारांश मित्तर के नेतृत्व में मतदान सामग्री वितरण किया गया. पिछले चुनाव तक दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए दलों की रवानगी दो दिन पहले की जाती थी, लेकिन इस बार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों की रवानगी एक दिन पहले की जा रही है. पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतदान सामग्री वितरण के लिए सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.


अंबिकापुर: सरगुजा में 23 अप्रैल यानी कि मंगलवार को मतदान होना है. कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया की निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि सरगुजा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सरगुजा सूरजपुर तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 16 लाख 53 हजार 823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें.

वोटिंग की तैयारी पूरी

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए सरगुजा जिले में 778 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. इसी प्रकार सूरजपुर जिले में 710 एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 664 मतदान केन्द्र हैं. इस प्रकार सरगुजा संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 152 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सरगुजा जिले के सीतापुर, अंबिकापुर और लुंड्रा विधानसभा के 778 केंद्रों के मतदान दलों की रवानगी आज की गई.

मतदान सामग्री का वितरण किया गया
अंबिकापुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान से सुबह सात बजे से मतदान दलों को मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया. दोपहर तक सारे मतदान दल अपने-अपने केंद्रों में पहुंच गए. मंगलवार 23 अप्रैल को मतदान के बाद मतदान सामग्रियों को पॉलीटेक्निक कॉलेज में ही जमा किया जाएगा.

मतदान की तैयारियां पूरी
इधर निर्वाचन अधिकारी सारांश मित्तर के नेतृत्व में मतदान सामग्री वितरण किया गया. पिछले चुनाव तक दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए दलों की रवानगी दो दिन पहले की जाती थी, लेकिन इस बार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों की रवानगी एक दिन पहले की जा रही है. पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतदान सामग्री वितरण के लिए सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

Intro:अंबिकापुर -निर्वाचन 2019 के तीसरे चरण के अंतर्गत सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में आगामी 23 मई को मतदान होगा। कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने बताया की निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, सरगुजा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सरगुजा सूरजपुर तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 16 लाख 53 हजार 823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए सरगुजा जिले में 778 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसी प्रकार सूरजपुर जिले में 710 एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 664 मतदान केन्द्र हैं। इस प्रकार सरगुजा संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 152 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सरगुजा जिले के सीतापुर, अंबिकापुर व लुंड्रा विधानसभा के 778 केंद्रों के मतदान दलों की रवानगी आज की गई अंबिकापुर के पालीटेक्निक कॉलेज मैदान से सुबह सात बजे से मतदान दलों को मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया..आज दोपहर तक सारे मतदान दल अपने-अपने केंद्रों में पहुंच जाएंगे। मंगलवार 23 अप्रैल को मतदान के बाद मतदान सामग्रियों को पालीटेक्निक कॉलेज में ही जमा किया जाएगा। इधर निर्वाचन अधिकारी डॉ सारांश मित्तर के नेतृत्व में मतदान सामग्री वितरण किया गया.. पिछले चुनाव तक दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए दलों की रवानगी दो दिन पहले की जाती थी, लेकिन इस बार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों की रवानगी एक दिन पहले की जा रही है। पालीटेक्निक कॉलेज में मतदान सामग्री वितरण के लिए सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने सभी कर्तव्यस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्वों का समुचित निर्वहन करने आह्वान किया है।

बाईट_01_सारांश मित्तर_कलेक्टर_सरगुजाBody:छत्तीसगढ़ के तीसरे चरण के मतदान कल,सरगुजा लोकसभा मतदान दल रवाना Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.