ETV Bharat / state

अंबिकापुर: हत्या के आरोप में सजा काट रहे कैदी की मौत - अंबिकापुर केंद्रीय जेल

अंबिकापुर के केंद्रीय जेल में सजा काट रहे शख्स ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया. गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

death of prisoner in Ambikapur jail
केंद्रीय जेल में कैदी की मौत
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 2:27 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: केंद्रीय जेल में फिर से एक कैदी की मौत हो गई है. कैदी को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. वह पिछले 6 साल से जेल में सजा काट रहा था. गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. केस में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.

केंद्रीय जेल में सजा काट रहे कैदी की मौत

बलरामपुर जिले के ग्राम पतरापारा निवासी ललकु पनिका जिसकी उम्र 53 साल थी. ललकु को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. सजा सुनाए जाने के बाद ललकु पनिका को 4 सितंबर 2014 को केंद्रीय जेल में दाखिल कराया गया था. पुलिस के अनुसार बुधवार की रात कैदी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. उसे पहले केंद्रीय जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई.

पढ़ें-दुर्ग: सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 50 संक्रमित

कैदी की मौत कैसे हुई फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. बता दें कि इसके पहले भी केंद्रीय जेल में अन्य कैदियों की अचानक तबीयत खराब होने के कारण मौत हो चुकी है. इन मामलों में मजिस्ट्रियल जांच अभी भी जारी है. पोस्टमार्टम के बाद कैदी के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमण के कारण कैदियों से मिलने की अनुमति नहीं

कैदी के मौत की सूचना जेल प्रबंधन ने उसके परिजनों को भी दी थी. जिसके बाद परिजन भी शव लेने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान मृतक ललकु पनिका के पुत्र कमल दास ने बताया कि वो अपने पिता से मिलने की कोशिश लंबे समय से कर रहा था. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परिजनों को कैदियों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई थी. अचानक उन्हें सूचना दी गई कि ललकु पनिका की तबीयत खराब है और यहां आने पर पता चला कि उनकी मौत हो गई है.

अंबिकापुर: केंद्रीय जेल में फिर से एक कैदी की मौत हो गई है. कैदी को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. वह पिछले 6 साल से जेल में सजा काट रहा था. गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. केस में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.

केंद्रीय जेल में सजा काट रहे कैदी की मौत

बलरामपुर जिले के ग्राम पतरापारा निवासी ललकु पनिका जिसकी उम्र 53 साल थी. ललकु को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. सजा सुनाए जाने के बाद ललकु पनिका को 4 सितंबर 2014 को केंद्रीय जेल में दाखिल कराया गया था. पुलिस के अनुसार बुधवार की रात कैदी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. उसे पहले केंद्रीय जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई.

पढ़ें-दुर्ग: सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 50 संक्रमित

कैदी की मौत कैसे हुई फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. बता दें कि इसके पहले भी केंद्रीय जेल में अन्य कैदियों की अचानक तबीयत खराब होने के कारण मौत हो चुकी है. इन मामलों में मजिस्ट्रियल जांच अभी भी जारी है. पोस्टमार्टम के बाद कैदी के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमण के कारण कैदियों से मिलने की अनुमति नहीं

कैदी के मौत की सूचना जेल प्रबंधन ने उसके परिजनों को भी दी थी. जिसके बाद परिजन भी शव लेने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान मृतक ललकु पनिका के पुत्र कमल दास ने बताया कि वो अपने पिता से मिलने की कोशिश लंबे समय से कर रहा था. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परिजनों को कैदियों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई थी. अचानक उन्हें सूचना दी गई कि ललकु पनिका की तबीयत खराब है और यहां आने पर पता चला कि उनकी मौत हो गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.