ETV Bharat / state

नागपंचमी के मौके पर दंगल का आयोजन, यूपी के पहलवान बने विजेता - दंगल का आयोजन

नाग पंचमी के मौके पर दंगल का आयोजन की परंपरा वर्षों से चली आ रही है.

उत्तर प्रदेश के पवन यादव ने कुश्ती का फाइनल मुकाबला जीता
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: सावन महीने के पंचमी तिथि को नाग पूजन के साथ दंगल के आयोजन भी किए जाते हैं. नाग पंचमी के अवसर पर कुश्ती संघ की ओर से प्रतियोगिता कराई जाती है. इस दंगल में अन्य प्रदेश के पहलवान दांव आजमाने आते हैं.

नागपंचमी के मौके पर दंगल का आयोजन

उत्तर प्रदेश के पवन यादव ने कुश्ती का फाइनल मुकाबला जीता और सरगुजा केशरी की उपाधी पाई. लंबे समय से सरगुजा में दंगल का आयोजन बंद हो चुका था. लेकिन 2015 से कुछ युवकों ने सरगुजा कुश्ती संघ का निर्माण किया. तब से हर वर्ष नागपंचमी के दिन स्थानीय मल्टी परपज स्कूल के अखाड़े में दंगल का आयोजन किया जाता हैं.

कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे खाद्य मंत्री

कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश के खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए. इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने आयोजन समिति और पहलवानों की तारीफ की और समिति की मांग पर प्रशासन को निर्देश दिया कि, पहलवानों के सोने के लिए उन्हें गद्दे मुहैया कराए जाएं.

सरगुजा: सावन महीने के पंचमी तिथि को नाग पूजन के साथ दंगल के आयोजन भी किए जाते हैं. नाग पंचमी के अवसर पर कुश्ती संघ की ओर से प्रतियोगिता कराई जाती है. इस दंगल में अन्य प्रदेश के पहलवान दांव आजमाने आते हैं.

नागपंचमी के मौके पर दंगल का आयोजन

उत्तर प्रदेश के पवन यादव ने कुश्ती का फाइनल मुकाबला जीता और सरगुजा केशरी की उपाधी पाई. लंबे समय से सरगुजा में दंगल का आयोजन बंद हो चुका था. लेकिन 2015 से कुछ युवकों ने सरगुजा कुश्ती संघ का निर्माण किया. तब से हर वर्ष नागपंचमी के दिन स्थानीय मल्टी परपज स्कूल के अखाड़े में दंगल का आयोजन किया जाता हैं.

कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे खाद्य मंत्री

कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश के खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए. इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने आयोजन समिति और पहलवानों की तारीफ की और समिति की मांग पर प्रशासन को निर्देश दिया कि, पहलवानों के सोने के लिए उन्हें गद्दे मुहैया कराए जाएं.

Intro:सरगुज़ा : सावन महीने की पंचमी तिथि को नाग पूजन के साथ मनाई जाने वाली नाग पंचमी के दिन अखाड़े में दंगल के आयोजन की परंपरा देश मे वर्षो से चली आ रही है। सरगुज़ा में भी नागपंचमी के अवसर पर सरगुज़ा कुश्ती संघ द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.. इस दंगल में अन्य प्रदेश से भी पहलवान दांव आजमाने पहुंचे हुए थे। आधुनिकता की दौड़ में जहां युवा पीढी मोबाइल गेम में गुम होती जा रही है तो वहीं इस तरह के आयोजन से शहर के लोग एक बार फिर अपनी पुरानी परंपरा से जुड़ सके।


Body:उत्तर प्रदेश के पवन यादव ने कुश्ती का फाइनल मुकाबला जीता और सरगुज़ा केशरी ली उपाधी पाई.. लंबे समय से सरगुज़ा में दंगल जा आयोजन बन्द हो चुका था, लेकिन 2015 से कुछ युवकों ने सरगुज़ा कुश्ती संघ का निर्माण किया और तब से हर वर्ष नागपंचमी के दिन स्थानीय मल्टी परपज स्कूल के अखाड़े में दंगल का आयोजन किया जाता है।

कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बतौर मुख्यातिथि पहुंचे औऱ पूरा आयोजन देखने के बाद ही कार्यक्रम से विदा हुये, इस दौरान मंत्री अमरजीत ने आयोजन समिति व पहलवानों की प्रशंसा की और समिति के द्वारा पहलवानों के सोने के लिए गद्दे की मांग को शासन से प्रदान करने की घोषणा भी की।

बाईट01_पवन यादव (पहलवान)

बाईट02_अमरजीत भगत (खाद्य एवं संस्कृति मंत्री)

देश दीपक सरगुज़ा


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.