सरगुजा: सावन महीने के पंचमी तिथि को नाग पूजन के साथ दंगल के आयोजन भी किए जाते हैं. नाग पंचमी के अवसर पर कुश्ती संघ की ओर से प्रतियोगिता कराई जाती है. इस दंगल में अन्य प्रदेश के पहलवान दांव आजमाने आते हैं.
उत्तर प्रदेश के पवन यादव ने कुश्ती का फाइनल मुकाबला जीता और सरगुजा केशरी की उपाधी पाई. लंबे समय से सरगुजा में दंगल का आयोजन बंद हो चुका था. लेकिन 2015 से कुछ युवकों ने सरगुजा कुश्ती संघ का निर्माण किया. तब से हर वर्ष नागपंचमी के दिन स्थानीय मल्टी परपज स्कूल के अखाड़े में दंगल का आयोजन किया जाता हैं.
कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे खाद्य मंत्री
कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश के खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए. इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने आयोजन समिति और पहलवानों की तारीफ की और समिति की मांग पर प्रशासन को निर्देश दिया कि, पहलवानों के सोने के लिए उन्हें गद्दे मुहैया कराए जाएं.