सरगुजा: पारंपरिक नृत्य के आयोजन को लेकर आदिवासी समाज दो फाड़ में बंट चुका है. मंगलवार को ईसाई आदिवासी समाज के द्वारा पारंपरिक नृत्य का अभ्यास नवापारा चर्च के पास किया जा रहा था. इस अभ्यास के विरोध में सैकड़ों की संख्या में जनजातीय गौरव समाज के आदिवासी गांधीनगर थाने पहुंच गये और वहां अपना विरोध दर्ज कराया. स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल नृत्य अभ्यास को बंद करा दिया गया है. tribal society Christian tribal society Dispute
यह भी पढ़ें: सरगुजा में नाचते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा ईसाई आदिवासी समाज
आज होना था नृत्य का अभ्यास: 8 नवम्बर को अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज में ईसाई आदिवासी समाज द्वारा बड़े स्तर पर नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाना था. यह नृत्य महोत्सव गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए आयोजित किया का रहा था. आयोजकों ने इसके लिये प्रशासन से अनुमति भी ले ली थी. लेकिन उरांव समाज के दूसरे पक्ष के द्वारा आयोजन पर रोक लगाने की मांग की गई. जिसके बाद प्रशासन ने आयोजन को स्थगित करते हुये तिथि आगे बढ़ाने की बात कही थी. tribal society Christian tribal society Dispute
ईसाई आदिवासी समाज के आयोजन पर फिर हुआ विवाद: प्रशासन ने आयोजन पर रोक तो नहीं लगाई, लेकिन आगामी आदेश तक के लिये आयोजन की अनुमति रोक दी है. प्रशासन द्वारा अनुमति बहाल करने की मांग को लेकर सोमवार को आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक नृत्य करते हुये सरगुजा कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और अपना विरोध जताया था. अब आज एक नए विवाद के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे का निर्णय लेने की बात कह रही है.