ETV Bharat / state

डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड में 1 करोड़ का भ्रष्टाचार, पुलिया निर्माण में हेरा-फेरी का आरोप - भ्रष्टाचार

रमन सरकार के दौरान जिले में हुए विकासकार्यों में अब भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे हैं. वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने इसपर संज्ञान लेते हुए इसकी जड़ें खोदनी शुरू कर दी है.

पुल
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 1:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: रमन सरकार के दौरान जिले में हुए विकासकार्यों में अब भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे हैं. वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने इसपर संज्ञान लेते हुए इसकी जड़ें खोदनी शुरू कर दी है. ताजा मामला सरगुजा के करजी क्षेत्र का है. जहां घुनघुट्टा श्याम परियोजना नहर की माइनर गेट मरम्मत और पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.

वीडियो

दरअसल, कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने जिला प्रशासन पर डीएमएफ मद के पैसों का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है. आरोप है रमन सरकार में हुए निर्माण कार्यों में इस मद से 52- 52 लाख रुपये खर्च कर 2 पुलिया का निर्माण किया गया था. मामले में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद जब मंत्री टीएस सिंह देव के साथ टीम ने जांच की तो दोनों पुलिया का स्टीमेट महज 20 से 22 लाख का ही दिख रहा है.

इधर, नहर में माइनर गेट की मरम्मत के नाम पर लगभग एक लाख रुपये प्रति गेट खर्च किया गया है, जबकी माइनर गेट की स्थिति यह है कि, मरम्मत के नाम पर कहीं 2-4 बोरी सीमेंट का ही काम किया गया है. इतना ही नहीं गेट के नाम पर पैसे तो खर्च कर दिए गए हैं, लेकिन कहीं भी गेट नहीं लगाया गया है.

नहर पर 27 माइनर गेट की मरम्मत के लिए 23 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. बताया जा रहा है कि, मंत्री के नेतृत्व में जांच टीम को मौके पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला है. 27 गेट की मरम्मत के नाम पर महज खानापूर्ती की गई है और कुछ गेट ही गायब हैं.

जिले में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से करीब 1 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है. जिसकी प्राथमिक जांच खुद सूबे में मंत्री टीएमसिंह देव कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि, सिंहदेव इन कामों से संतुष्ट नहीं हैं. अब देखना होगा कि मामले में क्या कार्रवाई होती है.

सरगुजा: रमन सरकार के दौरान जिले में हुए विकासकार्यों में अब भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे हैं. वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने इसपर संज्ञान लेते हुए इसकी जड़ें खोदनी शुरू कर दी है. ताजा मामला सरगुजा के करजी क्षेत्र का है. जहां घुनघुट्टा श्याम परियोजना नहर की माइनर गेट मरम्मत और पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.

वीडियो

दरअसल, कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने जिला प्रशासन पर डीएमएफ मद के पैसों का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है. आरोप है रमन सरकार में हुए निर्माण कार्यों में इस मद से 52- 52 लाख रुपये खर्च कर 2 पुलिया का निर्माण किया गया था. मामले में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद जब मंत्री टीएस सिंह देव के साथ टीम ने जांच की तो दोनों पुलिया का स्टीमेट महज 20 से 22 लाख का ही दिख रहा है.

इधर, नहर में माइनर गेट की मरम्मत के नाम पर लगभग एक लाख रुपये प्रति गेट खर्च किया गया है, जबकी माइनर गेट की स्थिति यह है कि, मरम्मत के नाम पर कहीं 2-4 बोरी सीमेंट का ही काम किया गया है. इतना ही नहीं गेट के नाम पर पैसे तो खर्च कर दिए गए हैं, लेकिन कहीं भी गेट नहीं लगाया गया है.

नहर पर 27 माइनर गेट की मरम्मत के लिए 23 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. बताया जा रहा है कि, मंत्री के नेतृत्व में जांच टीम को मौके पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला है. 27 गेट की मरम्मत के नाम पर महज खानापूर्ती की गई है और कुछ गेट ही गायब हैं.

जिले में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से करीब 1 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है. जिसकी प्राथमिक जांच खुद सूबे में मंत्री टीएमसिंह देव कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि, सिंहदेव इन कामों से संतुष्ट नहीं हैं. अब देखना होगा कि मामले में क्या कार्रवाई होती है.

Intro:सरगुजा : जिले में रमन राज में हुये कार्यो में हुये भ्रष्टाचार उजागर किये जा रहे हैं। सत्तासीन कांग्रेस अब मामलों की जड़ खोदना शुरू कर चुकी है, ताजा मामला सरगुजा जिले के करजी क्षेत्र का है जहां घुनघुट्टा श्याम परियोजना की नहरों के माइनर गेट मरम्मत और पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार होने के आरोप लग रहे हैं।

दरअसल कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने जिला प्रशासन पर डीएमएफ मद के पैसों का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है, आरोप है पिछली रमन सरकार में हुये निर्माण कार्यो पर, आरोप यह है की इस मद से 52 - 52 लाख के खर्च से 2 पुलिया का निर्माण किया गया है, जबकी मौके पर जाकर जब मंत्री टी एस सिंह देव के साथ टीम ने जांच की तो उक्त पुलिया का स्टीमेट महज 20 से 22 लाख का ही दिख रहा है।

बाइट01_राकेश गुप्ता (सदस्य जिला पंचायत सरगुजा)

बहरहाल हम भी मौके पर पहुंचे जहां इन पुलियों का निर्माण किया गया है, देखने से भी नहीं लगता की इन पुलियों के निर्माण में 52 लाख की लागत आई होगी, बहरहाल शासन ने इतने पैसे खर्च तो किये हैं

पीटूसी_देश दीपक

इसी मद में दूसरा आरोप यह है की नहर में माइनर गेट की मरम्मत के नाम पर लगभग एक लाख रुपये प्रति गेट खर्च किया गया है जबकी माइनर गेट की स्थिति यह है की मरम्मत के नाम पर कही 2 चार बोरी सीमेंट का ही काम किया गया है, तो कहीं गेट ही नही है।

बाइट02_राकेश गुप्ता (सदस्य जिला पंचायत सरगुजा)

दरअसल इस नहर पर 27 माइनर गेट की मरम्मत के लिए 23 लाख रुपये खर्च किये गये हैं और आरोप है की मंत्री के नेतृत्व में है जांच टीम को मौके पर ऐसा नही मिला, 27 गेट की मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ती की गई है, और कुछ गेट ही गायब है, फिर पैसे किस बात के खर्च किये गए, मौके पर जब हमने जाकर देखा तो मामूली सा नव निर्माण गेट में दिखा वह भी इतना स्तर हीन की सीमेंट टूट कर बिखर चुकी है।

पीटूसी_देश दीपक

बहरहाल लगभग 1 करोड़ की राशि के भ्रष्टाचार के आरोप डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से किये जाने के आरोप लग रहे है, मौके की जांच खुद मंत्री टी एस सिंह देव कस्र चुके हैं, और वो भी इस कार्य से संतुष्ट नही थे, अलबत्ता अब मामले की कार्रवाई क्या रंग लाएगी, सरकार बदलने के बाद क्या तशवीर भी बदलेगी या फिर सब कुछ वैसा ही चलता रहेगा

देश दीपक गुप्ता सरगुजा




Body:सरगुजा : जिले में रमन राज में हुये कार्यो में हुये भ्रष्टाचार उजागर किये जा रहे हैं। सत्तासीन कांग्रेस अब मामलों की जड़ खोदना शुरू कर चुकी है, ताजा मामला सरगुजा जिले के करजी क्षेत्र का है जहां घुनघुट्टा श्याम परियोजना की नहरों के माइनर गेट मरम्मत और पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार होने के आरोप लग रहे हैं।

दरअसल कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने जिला प्रशासन पर डीएमएफ मद के पैसों का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है, आरोप है पिछली रमन सरकार में हुये निर्माण कार्यो पर, आरोप यह है की इस मद से 52 - 52 लाख के खर्च से 2 पुलिया का निर्माण किया गया है, जबकी मौके पर जाकर जब मंत्री टी एस सिंह देव के साथ टीम ने जांच की तो उक्त पुलिया का स्टीमेट महज 20 से 22 लाख का ही दिख रहा है।

बाइट01_राकेश गुप्ता (सदस्य जिला पंचायत सरगुजा)

बहरहाल हम भी मौके पर पहुंचे जहां इन पुलियों का निर्माण किया गया है, देखने से भी नहीं लगता की इन पुलियों के निर्माण में 52 लाख की लागत आई होगी, बहरहाल शासन ने इतने पैसे खर्च तो किये हैं

पीटूसी_देश दीपक

इसी मद में दूसरा आरोप यह है की नहर में माइनर गेट की मरम्मत के नाम पर लगभग एक लाख रुपये प्रति गेट खर्च किया गया है जबकी माइनर गेट की स्थिति यह है की मरम्मत के नाम पर कही 2 चार बोरी सीमेंट का ही काम किया गया है, तो कहीं गेट ही नही है।

बाइट02_राकेश गुप्ता (सदस्य जिला पंचायत सरगुजा)

दरअसल इस नहर पर 27 माइनर गेट की मरम्मत के लिए 23 लाख रुपये खर्च किये गये हैं और आरोप है की मंत्री के नेतृत्व में है जांच टीम को मौके पर ऐसा नही मिला, 27 गेट की मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ती की गई है, और कुछ गेट ही गायब है, फिर पैसे किस बात के खर्च किये गए, मौके पर जब हमने जाकर देखा तो मामूली सा नव निर्माण गेट में दिखा वह भी इतना स्तर हीन की सीमेंट टूट कर बिखर चुकी है।

पीटूसी_देश दीपक

बहरहाल लगभग 1 करोड़ की राशि के भ्रष्टाचार के आरोप डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से किये जाने के आरोप लग रहे है, मौके की जांच खुद मंत्री टी एस सिंह देव कस्र चुके हैं, और वो भी इस कार्य से संतुष्ट नही थे, अलबत्ता अब मामले की कार्रवाई क्या रंग लाएगी, सरकार बदलने के बाद क्या तशवीर भी बदलेगी या फिर सब कुछ वैसा ही चलता रहेगा

देश दीपक गुप्ता सरगुजा




Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.