सरगुजा: मेडिकल कॉलेज सरगुजा में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत होने की खबरे अफवाह निकली. दोनों मृतकों की रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट में नेगेटिव आने के बाद ICMR रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. बता दें कि दूसरी बीमारी के वजह से सूरजपुर के रहने वाले दो लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी की दोनों मृतक कोरोना पॉजिटिव थे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 59 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. प्रदेश में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव 21 है. रायपुर एम्स के कोरोना पॉजिटिव नर्सिंग स्टॉफ और सूरजपुर के मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. दोनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ें- '6 महीने तक बना रहेगा कोरोना का खतरा, लोग दूरी और सावधानी बनाए रखें'
शनिवार और रविवार को प्रदेश में टोटल लॉकडाउन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया था, जिसके तहत शनिवार से पूरे प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेगी. पूरे छत्तीसगढ़ में शनिवार और रविवार को शराब दुकानें भी बंद रखी जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश में इसे लेकर कड़ी सावधानी बरती जा रही है और लोगों से घरों में ही रहने के निर्देश हैं. जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की अनुमति है. वहीं नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.