ETV Bharat / state

अच्छी खबर: अंबिकापुर कोविड अस्पताल से एक और मरीज ठीक होकर लौटा घर - corona case ambikapur

सूरजपुर जिले के जयनगर का रहने वाला कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल से अपने घर वापस लौट आया है. मरीज को 18 मई को इलाज के लिए अंबिकापुर के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था.

corona patient discharged in ambikapur
कोरोना मरीज ठीक होकर लौटा घर
author img

By

Published : May 25, 2020, 9:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: सरगुजा संभाग के लिए एक और राहत भरी खबर है. सोमवार को एक और मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुका है. कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज 18 मई से अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था.

कोरोना पॉजिटिव मरीज को ठीक होने के बाद 108 की मदद से घर भेजा गया है. वहीं 14 दिन के लिए उसे होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. मरीज ने घर जाते वक्त सारे डॉक्टरों का आभार जताया. इसके साथ ही वहां मौजूद सारे डॉक्टरों ने तालियों से उसका अभिवादन किया. कोरोना पॉजिटिव मरीज सूरजपुर जिले के जयनगर का रहने वाला है. जिसे इलाज के लिए यहां लाया गया था.

पढ़ें- अच्छी खबर: कोरोना पॉजिटिव युवक स्वस्थ होकर लौटा घर, अंबिकापुर कोविड अस्पताल में था भर्ती

आपको बता दें कि लॉकडाउन 4.0 के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने लगा है. जिसकी वजह से यहां की शासन-प्रशासन अलर्ट हो गए हैं. दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों और अन्य लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जिससे राज्य में यह संक्रमण फैलने से बचाया जा सके. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए लोग अगर बाहर घूमते पाए गए, तो उनपर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

एक्टिव केस की संख्या 225

छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या 225 पहुंच हो गई है. अब तक प्रदेश में कोरोना के 292 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 67 लोगों को ठीक किया जा चुका है. ताजा आंकड़ों में ज्यादातर मरीज दूसरे राज्यों से आए हुए मजदूर हैं.

अंबिकापुर: सरगुजा संभाग के लिए एक और राहत भरी खबर है. सोमवार को एक और मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुका है. कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज 18 मई से अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था.

कोरोना पॉजिटिव मरीज को ठीक होने के बाद 108 की मदद से घर भेजा गया है. वहीं 14 दिन के लिए उसे होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. मरीज ने घर जाते वक्त सारे डॉक्टरों का आभार जताया. इसके साथ ही वहां मौजूद सारे डॉक्टरों ने तालियों से उसका अभिवादन किया. कोरोना पॉजिटिव मरीज सूरजपुर जिले के जयनगर का रहने वाला है. जिसे इलाज के लिए यहां लाया गया था.

पढ़ें- अच्छी खबर: कोरोना पॉजिटिव युवक स्वस्थ होकर लौटा घर, अंबिकापुर कोविड अस्पताल में था भर्ती

आपको बता दें कि लॉकडाउन 4.0 के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने लगा है. जिसकी वजह से यहां की शासन-प्रशासन अलर्ट हो गए हैं. दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों और अन्य लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जिससे राज्य में यह संक्रमण फैलने से बचाया जा सके. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए लोग अगर बाहर घूमते पाए गए, तो उनपर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

एक्टिव केस की संख्या 225

छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या 225 पहुंच हो गई है. अब तक प्रदेश में कोरोना के 292 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 67 लोगों को ठीक किया जा चुका है. ताजा आंकड़ों में ज्यादातर मरीज दूसरे राज्यों से आए हुए मजदूर हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.