सरगुजा: कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले रियल फाइटर्स का काम इतना आसान नहीं है जितना दिखता है, ये सभी लोग जो इस काम में लगे हैं, ये या तो घर से खुद को अलग कर चुके हैं या विशेष सावधानियों के साथ ही घर में प्रवेश कर पा रहे हैं. लिहाजा कोरोना फाइटर अपनी खुशियां परिजनों के साथ नहीं बल्कि हेल्थ टीम के साथ ही बांट रहे हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों ने जिला डाटा मैनेजर भीम प्रसाद राम का जन्मदिन कार्यालय में ही सेलिब्रेट किया है. काम की धुन में अपने जन्मदिन की खुशी भूल बैठे भीम प्रसाद राम का केक ऑफिस में काटकर उन्हें सरप्राइज दिया गया. जाहिर है कि मानवता की रक्षा के लिए लड़ने वाले ये लोग जब आपस में इतने संवेदनशील होंगे तभी तो पूरी मानव जाति के प्रति अपनी संवेदनशीलता का उदाहरण देते हुए कोरोना जैसी महामारी से लड़ सकेंगे. कोरोना के खिलाफ सरगुजा की हेल्थ टीम का काम बेहतरीन नजर आ रहा है और शायद यही वो वजह है जिस कारण सरगुजा टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है.