ETV Bharat / state

सीएम भूपेश के पिता का विवादित बयान, कहा- घोर सतनामी हैं राहुल गांधी

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 10:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने विवादित बयान दिया है.

सीएम भूपेश के पिता ने राहुल गांधी को बताया घोर सतनामी

सरगुजा: सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. रविवार को अंबिकापुर के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी की मां (सोनिया गांधी) इटालियन हैं और उनके पिता (स्व. राजीव गांधी) पारसी हैं, तो राहुल गांधी ब्राह्मण कैसे हो सकते हैं, वो तो घोर सतनामी हैं.

सीएम भूपेश के पिता का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया घोर सतनामी

बघेल रविवार को राजमोहिनी देवी भवन में पिछड़ा वर्ग समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, लेकिन सर्किट हाउस के बाथरूम में पैर फिसलने से गिर गए, जिससे उनके सिर में चोट आई है. हालांकि बाद में प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में उनका सर्किट हाउस में इलाज हुआ और इसके बाद जब उन्होंने सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया.

सीएम के पिता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश के सीएम भूपेश, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर अपने अंदाज में तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक समाज के ऐसे अधिकारी हैं, जो किसी भी मंत्री की नहीं सुनते हैं. ऐसे लोगों को निकाल देना चाहिए. इसके बाद वह चॉपर से रायपुर के लिए रवाना हो गए.

सरगुजा: सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. रविवार को अंबिकापुर के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी की मां (सोनिया गांधी) इटालियन हैं और उनके पिता (स्व. राजीव गांधी) पारसी हैं, तो राहुल गांधी ब्राह्मण कैसे हो सकते हैं, वो तो घोर सतनामी हैं.

सीएम भूपेश के पिता का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया घोर सतनामी

बघेल रविवार को राजमोहिनी देवी भवन में पिछड़ा वर्ग समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, लेकिन सर्किट हाउस के बाथरूम में पैर फिसलने से गिर गए, जिससे उनके सिर में चोट आई है. हालांकि बाद में प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में उनका सर्किट हाउस में इलाज हुआ और इसके बाद जब उन्होंने सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया.

सीएम के पिता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश के सीएम भूपेश, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर अपने अंदाज में तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक समाज के ऐसे अधिकारी हैं, जो किसी भी मंत्री की नहीं सुनते हैं. ऐसे लोगों को निकाल देना चाहिए. इसके बाद वह चॉपर से रायपुर के लिए रवाना हो गए.

Intro:अम्बिकापुर- सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल के पिता ने आज स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित किया बाथरूम में गिरकर घायल होने के बाद भी घायल अवस्था में प्रेस को संबोधित करते हुए सीएम पिता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तक पर अपने अंदाज में तंज कसते हुए नजर आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वह चॉपर से रायपुर के लिए रवाना हो गया।


Body:उन्होंने ब्राह्मण और स्वर्ण जातियों जातियों का जमकर विरोध करके चर्चा में आये छत्तीसगढ़ से उनके पिता नंद कुमार बघेल आज अंबिकापुर पहुंचे थे। इस दौरान वे राजमोहिनी देवी भवन में पिछड़ा वर्ग समाज के एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन सर्किट हाउस के बाथरूम में पैर फिसलने के कारण बाथरूम में गिर गया और उनके सिर पर चोट आई थी हालांकि बाद में पूरे प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में उनका सर्किट हाउस में इलाज हुआ और इलाज के बाद जब उन्होंने सर्किट हाउस के सभागार में प्रेस को संबोधित किया।

और देश के ब्राह्मणों पर जमकर हमला बोला बघेल ने कहा कि देश में ब्राह्मणवाद नही चलेगा जहाँ जहाँ पर ब्राह्मण अधिकारी है वो किसी भी मंत्री मिनिस्टर की नही सुनते है ऐसे लोगो को निकाल फेकना चाहिए।

टी एस सिंह देव पर कहा कि वो अपनी आदत सुधार ले लोगो के साथ प्रेम भाई चारे के साथ रहे वो हीरो रहेंगे।


Conclusion:वैसे नंद कुमार बघेल अपनी बेबाक बोल के लिए पूरे प्रदेश में चर्चित है आज उन्होंने राहुल गांधी के जाती के सवाल पर कहा माँ इटालियन और पिता फ़ारसी तो राहुल कैसे ब्राह्मण वो घोर सतनामी है।

बाईट 01 - नंद कुमार बघेल(सीएम पिता)
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.