ETV Bharat / state

cow dung briefcase: गोबर के ब्रीफकेस में बजट हुआ पेश, अंबिकापुर के गौठान में हुआ निर्माण - सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज अपना बजट पेश किया है. चुनाव से पहले ये सरकार का अंतिम बजट है.जिसमें कई लोक लुभावन घोषणाएं की गई है.लेकिन इस बजट का आकर्षण का केंद्र रहा सीएम भूपेश बघेल का वो गोबर ब्रीफकेस जिसके डिजाइन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा

Etv Bharat
गोबर के ब्रीफकेस में बजट हुआ पेश
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : अम्बिकापुर में निर्मित गोबर ब्रीफकेस में मुख्यमंत्री ने इस वर्ष का बजट पेश किया है. नगर निगम अम्बिकापुर के बनवाये गये ब्रीफ केस में सीएम ने प्रदेश का बजट सदन में सबके सामने रखा है. अम्बिकापुर के शहरी गौठान घुटरापारा के गोबर और गोबर पेंट से यह ब्रीफ केश बनाया गया है. शहरी गौठान की महिला समूह और भित्ति चित्र कलाकार राधे श्याम राजवाड़े ने ब्रीफ केस का निर्माण किया है.



किसने किया डिजाइन : इस गोबर ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ी सभ्यता संस्कृति एवं छत्तीसगढ़ के वर्तमान परिदृश्य की झलक उकेरी गई है. बजट ब्रीफकेस का डिजाइन सुदूर वनांचल क्षेत्र की विश्व विख्यात सरगुजा रजवार भित्ति चित्र कला से बनाई गई है. बजट गोबर ब्रीफकेस के फ्रंट साइड में छत्तीसगढ़ महतारी की छवि अंकित की गई है. ब्रीफ केस के दूसरी तरफ मां कामधेनु है जिसमें गाय बछड़े को दूध पिला रही है.




किस मटेरियल का किया गया है इस्तेमाल : बजट गोबर ब्रीफकेस में अंकित भित्ति चित्र की अनुपम एवं इनोवेटिव बात यह है कि या भित्तिचित्र छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है. अंबिकापुर शहरी गौठान में गोबर से निर्मित एमल्शन में वाटर कलर पिगमेंट मिलाकर यह कलाकृति सरगुजा के ग्राम सुखरी के भित्ति चित्र कलाकार राधे श्याम राजवाड़े ने तैयार की है.




सरगुजा कलेक्टर ने टीम को दी बधाई : मुख्यमंत्री के अम्बिकापुर में निर्मित ब्रीफ केस में बजट पेश करने पर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने "नगर निगम की टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह जिले व शहर के लिये गर्व की बात की अम्बिकापुर का चयन किया गया"

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश ने गोबर ब्रीफकेस में पेश किया बजट


कहां हुआ है ब्रीफकेस का निर्माण : नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने कहा "एक महीने पहले यह जिम्मेदारी दी गई थी. बड़े ही हर्ष का विषय है की अम्बिकापुर में बने गोबर ब्रीफकेस में बजट पेश किया गया है. यह पेटी शहरी गौठान घुटरापारा के गोबर, मिट्टी और वहीं निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है. राधे श्याम राजवाड़े ने इसमे भित्ति चित्र का काम किया है. महिला समूह भी इससे बेहद खुश हैं"

सरगुजा : अम्बिकापुर में निर्मित गोबर ब्रीफकेस में मुख्यमंत्री ने इस वर्ष का बजट पेश किया है. नगर निगम अम्बिकापुर के बनवाये गये ब्रीफ केस में सीएम ने प्रदेश का बजट सदन में सबके सामने रखा है. अम्बिकापुर के शहरी गौठान घुटरापारा के गोबर और गोबर पेंट से यह ब्रीफ केश बनाया गया है. शहरी गौठान की महिला समूह और भित्ति चित्र कलाकार राधे श्याम राजवाड़े ने ब्रीफ केस का निर्माण किया है.



किसने किया डिजाइन : इस गोबर ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ी सभ्यता संस्कृति एवं छत्तीसगढ़ के वर्तमान परिदृश्य की झलक उकेरी गई है. बजट ब्रीफकेस का डिजाइन सुदूर वनांचल क्षेत्र की विश्व विख्यात सरगुजा रजवार भित्ति चित्र कला से बनाई गई है. बजट गोबर ब्रीफकेस के फ्रंट साइड में छत्तीसगढ़ महतारी की छवि अंकित की गई है. ब्रीफ केस के दूसरी तरफ मां कामधेनु है जिसमें गाय बछड़े को दूध पिला रही है.




किस मटेरियल का किया गया है इस्तेमाल : बजट गोबर ब्रीफकेस में अंकित भित्ति चित्र की अनुपम एवं इनोवेटिव बात यह है कि या भित्तिचित्र छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है. अंबिकापुर शहरी गौठान में गोबर से निर्मित एमल्शन में वाटर कलर पिगमेंट मिलाकर यह कलाकृति सरगुजा के ग्राम सुखरी के भित्ति चित्र कलाकार राधे श्याम राजवाड़े ने तैयार की है.




सरगुजा कलेक्टर ने टीम को दी बधाई : मुख्यमंत्री के अम्बिकापुर में निर्मित ब्रीफ केस में बजट पेश करने पर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने "नगर निगम की टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह जिले व शहर के लिये गर्व की बात की अम्बिकापुर का चयन किया गया"

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश ने गोबर ब्रीफकेस में पेश किया बजट


कहां हुआ है ब्रीफकेस का निर्माण : नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने कहा "एक महीने पहले यह जिम्मेदारी दी गई थी. बड़े ही हर्ष का विषय है की अम्बिकापुर में बने गोबर ब्रीफकेस में बजट पेश किया गया है. यह पेटी शहरी गौठान घुटरापारा के गोबर, मिट्टी और वहीं निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है. राधे श्याम राजवाड़े ने इसमे भित्ति चित्र का काम किया है. महिला समूह भी इससे बेहद खुश हैं"

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.