सरगुजा: सरगुजा संभाग के कमिश्नर ईमिल लकड़ा ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अलग-अलग चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया. इसके साथ ही कमिश्नर ने चेक पोस्टों में ड्यूटी के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले 11 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
इन लोगों पर गिरी है 'गाज'-
- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जयशंकर प्रसाद
- ग्राम पंचायत जौराही के सचिव राजकुमार गुर्जर
- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी योगेन्द्र सिंह
- ग्राम पंचायत गिरवानी के रोजगार सहायक रामवृक्ष
- ग्राम पंचायत स्याही के सचिव जयसिंह
- ग्राम पंचायत जनकपुर के पटवारी ध्रुव
- ग्राम पंचायत सरूवत के सचिव शिव बालक
- ग्राम पंचायत करमडीहा (ब) के सचिव देव किसन
- वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर मेण्डारी के वनपाल रूद्र प्रसाद
- ग्राम पंचायत बैकुण्ठपुर के सचिव जय नारायण सिंह
- ग्राम पंचायत कुंदी के सचिव विजय कुमार
निलंबित कर्मचारियों को निलंबन अवधि में नियम के मुताबिक निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी.