अंबिकापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सर्किट हाउस में आयोजित वन अधिकार पट्टे के वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान 301 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र दिया गया है. 5 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री बघेल ने अपने हाथ से पत्र सौंपा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार 13 दिसंबर 2005 से पहले तक काबिज सभी को वन अधिकार पट्टा देगी. सीएम ने लोगों से कहा कि, 'जो पट्टा मिल रहा है वो आपका अधिकार है, आपने पट्टा नहीं बनवाया तो ये आपका दोष नहीं है.' सीएम बघेल ने कहा कि, 'वन भूमि में काबिज गैर आदिवासियों को भी मिलेगा.'
लोगों ने दिया 'तोहफा'
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मनमोहन सिंह ने 2006 में कानून बनाया और कहा कि वन अधिकार पट्टा मिलेगा, लेकिन पिछली सरकार ने इस पर ढंग से काम नहीं किया.' स्थानीय लोगों ने जीराफूल चावल और लीची की टोकनी कांवर में लगाकर सीएम को भेंट की. सीएम ने लोगों का तोहफा कंधे पर रख कर स्वीकार कर लिया.
सिंहदेव ने दिए निर्देश
वहीं अपने उद्बोधन में टीएस सिंहदेव ने लोगो से पूछा कि जितना पत्र दिया जा रहा है उतना ही है कि और जमीन है, लोगों ने कहा और है, तो मंच से टीएस सिंह देव अधिकारियों को निर्देश दिए कि जांच कर पात्र लोगों को उनकी पूरी जमीन दी जाए.
मंच पर ये रहे उपस्थित
इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह, मंत्री प्रेम साय सिंह, विधायक अमरजीत भगत सहित समस्त विधायक उपस्थित रहे.