सरगुजा: अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur Medical College Hospital ) में जल्द ही बच्चों के लिए आईसीयू शुरू कर दिया जायेगा (Children ICU ready in Ambikapur ). बच्चों के लिए अलग से बनायी जा रही आईसीयू बिल्डिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. आईसीयू के लगभग सभी उपकरणों की खरीदी की जा चुकी है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार बच्चों के लिए बनाए जा रहे आईसीयू वार्ड में उपकरणों के इंस्टॉलेशन के बाद उपचार शुरू हो सकेगा. हालांकि भवन में साफ-सफाई के अलावा कुछ कार्य बाकी है, जो एक माह में पूरा हो जाएगा. काम पूरा होने के बाद अस्पताल में बच्चों के लिए आईसीयू की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
2 से 6 वर्ष के गंभीर बच्चों के लिए ये व्यवस्था
अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए एसएनसीयू वार्ड और बड़ों के लिए आईसीयू की व्यवस्था है. लेकिन 2 से 6 वर्ष के गंभीर बच्चों के लिए अस्पताल में किसी तरह की व्यवस्था नहीं थी. ऐसे में परिजन निजी अस्पताल जाने को मजबूर थे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रबंधन ने पिछले वर्ष ही बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को बच्चों का अलग आईसीयू बनाने का निर्णय लिया था. पुराने भवन को डिस्मेंटल कर नए सिरे से लाखों की लागत से आईसीयू भवन का निर्माण कराया गया, जो अब बनकर तैयार है.
यह भी पढ़ें: सरगुजा में मिली दुर्लभ सफेद गिद्धों की प्रजाति, वन विभाग ने शुरू किया सर्वे का काम
12 आईसीयू बेड की सुविधा
छोटे बच्चों के लिए बनाये जा रहे आईसीयू के 12 बेड हैं. जिसमें 8 बेड एसडीयू और 4 बेड आईसीयू का है. आईसीयू में 2 साल से लेकर 6 वर्ष के गंभीर बच्चों को दाखिल किया जाएगा, जबकि नये भवन में ही बच्चों के 12 बेड हैं. आज सिविल सर्जन के माध्यम से 12 वेंटिलेटर और 12 बेड मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में छोटे गंभीर बच्चों के लिए आईसीयू की सुविधा उपलब्ध हो जाने पर शहर के साथ-साथ जिले के लोगों को भी राहत मिलेगी.