ETV Bharat / state

ODF प्लस: 65 गांवों के साथ छत्तीसगढ़ को देश में मिला दूसरा स्थान, प्रदेश में सफाई में अव्वल सरगुजा - सरगुजा स्वच्छ मिशन

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज़ 2 के अंतर्गत भारत सरकार ने 08 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक चलाए गए गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 65 गांव ODF प्लस घोषित किए. 65 में से 17 गांव अकेले सरगुजा से हैं. सरगुजा प्रदेश का पहला जिला है, जिसने सबसे ज्यादा ओडीएफ प्लस गांव दिए हैं.

sarguja odf plus villages
ODF प्लस में छत्तीसगढ़ को देश में मिला दूसरा स्थान
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: स्वच्छता की बात हो और सरगुजा पीछे रह जाए, ऐसा हो नहीं सकता है. देशभर में छत्तीसगढ़ के सरगुजा का नाम स्वच्छता में अव्वल रहने और सफाई को लेकर किए गए नवाचार की वजह से जाना जाता है. एक बार फिर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस के सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रदेश को मिले इस मुकाम में सरगुजा जिले की बड़ी भूमिका रही है. प्रदेश में जहां 65 गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित किया है. इन 65 गांवों में से 17 गांव अकेले सरगुजा के हैं. इस वजह से सरगुजा प्रदेश का पहला जिला है, जिसने सबसे ज्यादा ओडीएफ प्लस गांव दिए हैं.

Chhattisgarh got second position in odf plus
ODF प्लस गांवों के नाम

दरअसल स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस 2 के अंतर्गत भारत सरकार ने 08 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक चलाए गए गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 65 गांव ODF प्लस घोषित किए गए. यह प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि सर्वाधिक ODF प्लस गांव घोषित करने की केटेगरी में छत्तीसगढ़ राज्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

Chhattisgarh got second position in odf plus
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस 2

पढ़ें- SPECIAL : सरगुजा के इस गांव में भी शुरू हुआ सॉलिड लिक्विड एंड वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर

गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य को केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय से सम्मानित किया जाएगा. वर्तमान में कोविड-19 की परिस्थिति के कारण इस समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा.

sarguja latest news
प्रदेश में सफाई में अव्वल सरगुजा

गांवों को स्वच्छ बनाने की कोशिश

1 अप्रैल 2020 से शुरू हुए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के फेस-2 के अंतर्गत ODF का स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SLRM) पर कार्य कर सभी गांवों को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जाएगा.

  • ODF प्लस गांव के लिए 8 मापदंड भारत सरकार ने निर्धारित किए हैं.
  • इसमें खुले में शौच मुक्त के लिए सार्वजनिक शौचालय की उपलब्धता,
  • 80 प्रतिशत घरों और सभी स्कूल/आंगनबाड़ी, पंचायत भवन में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्था,
  • कूड़ा करकट और पानी का सार्वजनिक स्थलों पर जमाव न होना
  • स्वच्छता का व्यापक प्रचार-प्रसार सम्मिलित है

मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी बधाई

ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के फेस-1 के क्रियान्वयन में भी छत्तीसगढ़ राज्य अग्रणी रहा है. स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 174 करोड़ रुपए वर्ल्ड बैंक की परफॉर्मेंस ग्रांट भी छत्तीसगढ़ को साल 2018 और 2019 में प्राप्त हुई थी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल भी 68 करोड़ रुपए की वर्ल्ड बैंक की परफॉर्मेंस ग्रांट राज्य को प्राप्त हुई है. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के राज्य, जिला, ब्लॉक, पूरी टीम और सभी ग्रामीणों को बधाई दी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.