अंबिकापुर: विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार अंबिकापुर पहुंचे विष्णु देव साय का शानदार स्वागत हुआ. कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए साय ने कहा कि जीत के असली हकदार ओम माथुर और कार्यकर्ता हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में शानदार काम किया. दिन रात मेहनत कर पूरे सरगुजा संभाग में कमल खिलाया. ओम माथुर की भी तारीफ करते हुए साय ने कहा की वो जहां जाते हैं कमल खिलाते हैं.
कांग्रेस मुक्त हुआ सरगुजा: अभिनंदन समारोह में पहुंचे सीएम साय ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही जीत के असली हकदार हैं. ओम माथुर जी ने पर्दे के पीछे रहकर पार्टी के लिए जीत की रणनीति बनाई. कार्यकर्ताओं ने जमीन पर उतरकर पार्टी को जीत दिलाई. साय ने कहा कि आज पूरा सरगुजा संभाग कांग्रेस मुक्त हो चुका है. पूरे सरगुजा में सिर्फ और सिर्फ कमल खिला है. आपकी मेहनत की बदौलत कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गज जमीन पर धूल चाट रहे हैं. साय ने जीत के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भी धन्यवाद दिया. विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय नेतृत्व ने भी सरगुजा संभाग में ताबड़तोड़ रैलियां की थी. सरगुजा संभाग में कुल 14 सीटें थी जिसमें सभी सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. खुद अंबिकापुर सीट से चुनाव लड़ रहे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी चुनाव हार गए थे. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 14 में 14 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया था.
मोदी की हर गारंटी होगी पूरी: सीएम ने जनता से वादा किया कि वो निश्चिंत रहें. मोदी जी की हर गारंटी पूरी होगी. सरकार बनने के 24 दिनों के भीतर ही हमने जनता के लिए फैसले लेने शुरु कर दिए हैं. धान का बोनस मोदी जी की पहली गारंटी थी वो पूरी हो गई. मोदी जी की दूसरी गारंटी थी 18 लाख गरीबों को अपना आवास देना. 18 लाख लोगों को उनका घर देना अब हमारी जिम्मेदारी है. कलेक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं. तय समय पर काम पूरा होने की उम्मीद है. साय ने कहा कि जिन लोगों ने पीएससी घोटाला किया है वो बचेंगे नहीं. जांच की कमान अब सीबीआई के जिम्मे है.