सरगुजा: केंद्र सरकार की तरफ से अमृत मिशन (Amrit Mission ) के तहत कराए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने मंगलवार को केंद्रीय टीम अंबिकापुर (ambikapur) पहुंची. केंद्रीय टीम ने शहर में अमृत मिशन के तहत चल रहे पेयजल सप्लाई के कार्यों के साथ ही उद्यानों का भी निरीक्षण किया. केंद्रीय टीम ने निरीक्षण के दौरान यह देखा कि केंद्र की तरफ से दी गई राशि से किए गए निर्माण के दौरान शासन के नियम निर्देशों या गाइड लाइन का पालन हो रहा है या नहीं. टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगी. नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि टीम ने संतोष जाहिर किया है.
107 करोड़ की योजना
केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत साल 2015 में अमृत मिशन योजना लागू की थी. स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने पर अंबिकापुर नगर निगम को अमृत मिशन के तहत 107 करोड़ रुपए की लागत से घुनघुट्टा नदी से पेयजल सप्लाई के लिए प्लांट की स्थापना व पाइप लाइन विस्तार के लिए राशि दी गई. इसके साथ ही अमृत मिशन के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए नगरीय निकाय में हर साल एक गार्डन विकसित करने का भी प्रावधान था. इसके लिए भी केंद्र ने नगर निगम को 3 करोड़ की राशि दी थी. जिससे अब तक शहर में आठ छोटे-छोटे उद्यानों का निर्माण हो चुका है. इनमें से सबसे बड़ा उद्यान नवागढ़ स्थित आलम बाग है. जबकि अमृत मिशन के तहत ही लोगों के घरों से निकलने वाले अपशिष्ट पदाथों के लिए फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (FSTP) प्लांट की स्थापना भी की गई है.
किसानों के हित में राज्य सरकार का बड़ा फैसला, अब सभी समितियों में समर्थन मूल्य पर होगी मक्का खरीदी
गुणवत्ता और उपयोगिता पर नजर
केंद्र सरकार ना सिर्फ राशि दे रही है बल्कि इसके खर्च पर भी नजर बनाए हुई है. इसी के तहत अमृत मिशन के तहत राशि देने के साथ ही किए गए कार्यों की गुणवत्ता व उपयोगिता पर नजर रखने के लिए टीम अंबिकापुर पहुंची है. टीम का उद्देश्य यह देखना है कि केंद्र की तरफ से जारी की गई राशि से गाइड लाइन के तहत निर्माण कार्य किए गए है या नहीं. इसके साथ ही इस निर्माण का रख रखाव सही ढंग से हो रहा है या नहीं.
काम से टीम संतुष्ट
केंद्रीय टीम रायपुर में निरीक्षण के बाद सीधे सरगुजा पहुंची. टीम ने शहर के चार से पांच उद्यानों, इंटेकवेल, कतकालो फिलटर प्लांट, नव निर्मित पानी टंकियों का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर निगम के EE सुनील सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि टीम ने शहर में अमृत मिशन के तहत कार्यों व उद्यानों के रख रखाव को लेकर संतोष जाहिर किया है.
क्या है अमृत मिशन योजना ?
- केंद्र सरकार ने देश के 500 शहरों का कायाकल्प करने के लिए अमृत मिशन योजना की शुरुआत की है.
- अमृत का पूरा नाम अटल मिशन ऑफ रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन (अमृत) है.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जून 2015 में अमृत मिशन लांच किया था.
- अमृत मिशन का उद्देश्य देश के सभी शहरों में जलापूर्ति, साफ-सफाई और सीवरेज कनेक्शन देना है.
- वित्त वर्ष 2015 से पांच साल के लिए अमृत मिशन पर 5000 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा गया था.
- अमृत मिशन में उन कस्बों या क्षेत्रों को चुना गया है जहां बुनियादी सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी की सप्लाई, सीवर, कूड़ा प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, ट्रांसपोर्ट, बच्चों के लिये पार्क, अच्छी सड़क और चारों तरफ हरियाली की कमी है.