सूरगुजा : अंबिकापुर शहर के मणिपुरी चौकी क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न करने पर लड़का पक्ष की ओर से रिश्ता तोड़ने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ने परिजन ने लड़का पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है.
अंबिकापुर के केशवपुर में रहने वाली एक युवती की शादी बिहार के आमोद चौधरी के साथ तय हुई थी. सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ ही लड़का पक्ष की ओर से शादी में दहेज की मांग भी रखी गई थी, जिस पर लड़की पक्ष ने कुछ रकम पहले ही दे दी थी, लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही वर पक्ष ने 5 लाख रुपए की मांग कर दी. रकम देने में असमर्थ लड़की के परिजनों ने लड़के पक्ष से बात कर समझाने की कोशिश की, लेकिन वर पक्ष ने रुपये नहीं मिलने की बात से नाराज होकर रिश्ता तोड़ दिया.
पढ़े:संबलपुर हत्याकांड: 3 दिन के लिए रिमांड पर भेजा गया पूर्व विधायक और उसका ड्राइवर
पीड़ित परिवार ने अंबिकापुर के मणिपुर चौकी में युवक और युवक के परिजनों के खिलाफ दहेज की मांग करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने दहेज प्रतिषोध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए रामनारायण चौधरी, बंटी जयसवाल सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.