सरगुजा: राजनेता बयानबाजियों के बूते मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया गया, लेकिन अब जब मतदान हो चुके हैं और नेता जी फुरसत में हैं, तो हमने इस फुरसत के पल में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से जानने की कोशिश की क्या अब वो आराम करेंगे.? और मतदान के बाद उनके दल की स्थिति कैसी है.
वोटिंग के बाद कर रहे आराम
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी श्रीवास्तव ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि 'मोदी लहर अब नहीं है, इस बार तो किसान की कर्ज माफी और बिजली बिल हाफ का मुद्दा था, जिस वजह से मतदाताओं का रुझान कांग्रेस की ओर था'. कांग्रेस प्रवक्ता का दावा है कि 'जो स्थिति छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में थी वही माहौल लोकसभा चुनाव में भी देखा गया है'. वहीं चुनावी व्यस्तता खत्म होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'वास्तव में चुनावी भाग दौड़ में इंसान अपने सामाजिक, और पारिवारिक कार्य लंबित रखता है, लिहाजा दिनों में वो सामाजिक और पारिवारिक कार्यो को पूरा करेंगे.
बीजेपी ने किया जीत का दावा
वहीं इसके ठीक उलट बीजेपी जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने बड़ी जीत का दावा किया है, उन्होंने कहा कि 'मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता ने जिस तत्परता से मतदान किया है, उससे लगता है की 2014 की लोकसभा से भी अधिक मतों से हम ये लोकसभा का चुनाव जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार हम डेढ़ लाख से अधिक मतों से चुनाव जीत रहे हैं.
दूसरे राज्यों में लगी है ड्यूटी
फुर्तसत के सवाल पर भाजपा बीजेपी का जवाब थोड़ा अलग है. सरगुजा भाजपा के लोग अपना चुनाव सम्पन्न कराने के बाद भी आराम से नहीं बैठने वाले हैं यहां किसी की ड्यूटी मध्यप्रदेश तो किसी की झारखंड में ड्यूटी लगाई गई है.
अपने-अपने तर्क
बहरहाल मतदान के बाद दोनों की दलों के अपने अपने तर्क और दलीलें हैं. लेकिन जीत तो किसी एक की होगी और इसके लिए 23 मई का इंतजार करना होगा.