सरगुजा: सीतापुर थाना क्षेत्र के राधापुर गांव में एक शराबी का शव मिला. मृतक के शव को सीतापुर पुलिस ने राधापुर बेरियर के पास से बरामद किया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रोमी तिवारी है, जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है. रोमी औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के मुरली बरेलील गांव का रहने वाला था. रोमी को शराब पीने की लत लगी थी.
पत्थलगांव से अंबिकापुर जा रहा था शराबी
पुलिस ने बताया कि रोमी बस से पत्थलगांव से अंबिकापुर जा रहा था. नशे में धुत होने के कारण उसे राधापुर बेरियर के पास बस से उतार दिया गया. रोमी शराब के नशे में होने के कारण लड़खड़ाकर गिर गया जिससे उसके सिर पर चोट आ गई और उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा और मर्ग इंटिमेशन कायम किया. पुलिस को शव की तलाशी के दौरान मृतक का आधार कार्ड मिला जिससे उन्होंने शव की पहचान कर परिजनों को सूचित किया.
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि पएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.