अंबिकापुर: शहर के आकाशवाणी चौक के पास भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सड़क (BJYM protest on road drain condition in Ambikapur) पर बैठकर विरोध जताया. इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता-पदाधिकारी मौजूद रहे. भाजयुमो के चक्काजाम के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. भाजयुमो ने नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खस्ताहाल सड़कों को जल्द बनाने की मांग की है.
भाजयुमो ने लगाए गंभीर आरोप
भाजयुमो ने नगर निगम पर काम नहीं करने का आरोप भी लगाया. भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल के अध्यक्ष नितांत सिंह ने बताया कि अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस महापौर काबिज हैं. उनके कार्यकाल को 7 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. अब तक नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कई सड़कें बदहाल हो चुकी हैं. नालियां भी खस्ताहाल हो गईं हैं. शहर की सड़कों पर हुए गड्ढों से आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. बावजूद इसके नगर निगम सड़क दुरुस्त करने की कोई पहल नहीं कर रहा है. खस्ताहाल नालियों की वजह से सड़कों पर बहने वाला गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
भाजयुमो ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम के बाद नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया. भाजयुमो ने एक महीने के अंदर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी 48 वार्डों की सड़कों और नालियों को बनवाने की मांग की है. तय समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी युवा मोर्चा ने दी है.