सरगुजा: उन्होंने कहा प्रदेश में 15 वर्षों से भाजपा और केंद्र की आठ वर्षों की सरकार ने आदिवासी, गरीब, वंचितों, आदिम जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लिए लगातार काम किया है. चार वर्ष में कांग्रेस ने हर वर्ग ठगने का काम किया है. राज्य सरकार ने जनता को धर्मांतरण दिया. प्रदेश में खुलेतौर पर धर्मांतरण चल रहा है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति सभ्यता को चौपट करने का काम किया जा रहा है. एसपी के पत्र के बाद भी सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और धर्मांतरण को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. जो प्रदेश के भविष्य के लिए खतरनाक है.
पार्टी को मिलेगी मजबूती: प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "दो दिनों तक चली बैठक के विभिन्न सत्रों में अलग अलग विषयों पर बात की गई और दो प्रस्ताव पास किए गए जिसमें सामाजिक आर्थिक संकल्प के साथ ही राजनीतिक प्रस्ताव शामिल है. भाजपा के विभिन्न पदाधिकारियों के निधन पर शोक प्रस्ताव पास किया गया."
जी 20 की अध्यक्षता: प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी 20 की अध्यक्षता करने का मौका भारत को मिला है. इसके लाभ, प्रभाव, आगामी कार्यक्रमों, योजनाओं के क्रियान्वयन पर बैठक में चर्चा की गई. कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस सरकार की विफलता पर भी चर्चा की गई. हमारी इस बैठक से पार्टी को आने वाले समय में मजबूती और गति मिलेगी."
11 लाख परिवार आवास से वंचित: विगत आठ वर्षों से देश में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्य देश की अर्थव्यवस्था बढ़ी है. भाजपा के शासन काल में केंद्र और राज्य की सरकार ने मिलकर आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है. हमारी सरकार में केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो रहा था. पीएम आवास निर्माण में राज्य प्रथम स्थान पर था लेकिन कांग्रेस राज में एक भी पीएम आवास की स्वीकृति नहीं मिली. 11 लाख परिवार आज प्रदेश में पीएम आवास से वंचित हुए है और यह गरीबों के साथ अन्याय और अत्याचार है. जल जीवन मिशन के तहत लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की कल्पना केंद्र की मोदी सरकार ने की लेकिन इस योजना के क्रियान्वयन में भी प्रदेश सरकार अंतिम पायदान पर है.
डबल इंजन से ही सम्भव विकास: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "डबल इंजन सरकार से छत्तीसगढ़ का विकास संभव है. केंद्र की योजनाओं का क्रियान्वयन शत प्रतिशत हो पाएगा. दोनों सरकार मिलकर गरीब कल्याण और छत्तीसगढ़ के लिए दोगुनी गति से काम करेगी. केंद्र की सरकार सकारात्मक वातावरण में हमारी चिंता कर रही है लेकिन गरीबों की योजनाओं को रोकने का काम राज्य की सरकार कर रही है. इसलिए हम चाहते हैं कि डबल इंजन की सरकार बने और प्रदेश का विकास हो."
कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे: अरुण साव ने आगे कहा कि" राज्य सरकार की विफलता और केंद्र की उपलब्धियों को लोगों के घर तक लेकर जाएंगे. जनता प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर पछता रही है. सीएम से लेकर विधायक जनता का सामना नहीं कर पा रहे है और जन आक्रोश के कारण चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे है और इसका उदाहरण अंबिकापुर विधानसभा भी है."
अभी भी लोकप्रियता कायम: जनजाति अधिकार सम्मेलन के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जिससे यह स्पष्ट हो गया कि पूर्व मुख्यमंत्री और चाउर वाले बाबा डॉ. रमन सिंह की लोकप्रियता अभी भी कायम है. अभी भी भाजपा में सर्वमान्य नेता डॉ रमन सिंह ही हैं.
यह भी पढ़ें: Sarguja News: छत्तीसगढ़ में अपराध के संरक्षक भूपेश बघेल, अजय चंद्राकर का आरोप
रमन सिंह का भाषण खत्म होते ही जाने लगे लोग: सम्मेलन के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपना उद्बोधन दिया और फिर वे सभा से चले गए. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना उद्बोधन दिया. डॉ. रमन अपने उद्बोधन के बाद जाकर बैठ गए लेकिन उनका भाषण समाप्त होने के बाद कला केंद्र मैदान में बैठे दर्शक व आदिवासी ग्रामीण उठकर जाने लगे.
रामविचार नेताम ने लोगों को रोका: भीड़ जाती देख पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम ने मोर्चा संभाला और लोगों को बताया कि अभी कार्यक्रम शेष है और मंच पर बैठे नेता भी अपना उद्बोधन देंगे. लेकिन भीड़ निकलती रही. रमन सिंह के बाद प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने संक्षिप्त में अपना उद्बोधन दिया. उसके बाद रमन सिंह चले गए. जैसे ही दर्शकों और आदिवासी ग्रामीणों को पता चला कि रमन सिंह जा चुके हैं. पूरा कला केंद्र मैदान खाली हो गया जबकि मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ ही बड़े आदिवासी नेता मौजूद थे.