अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले आंदोलन का सिलसिला शुरू हो गया है. हर ओर, हर क्षेत्र में विरोध देखा जा रहा है. कहीं बघेल सरकार के खिलाफ में प्रदर्शन किया जा रहा है. तो कहीं केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है. मंत्री अमरजीत भगत के विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में बुधवार को भाजपा ने नेशनल हाइवे जाम कर जर्जर और गड्ढानुमा सड़क को लेकर विरोध किया.
सड़क पर लेकर कर किया विरोध: दरअसल, सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से 60 किलोमीटर दूर सीतापुर में बीजेपी ने कांग्रेस की बघेल सरकार के विरोध में नेशनल हाइवे 43 को जाम कर दिया. खराब सड़कों को लेकर भाजपा नेता सरकार विरोधी नारे लगाते रहे. प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए. इस बीच जब पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने लगी तो कुछ नेता वहीं पर लेट गए और जोर जोर से नारे लगाने लगे.
सड़क के लिए कांग्रेस ने भी किया था लेट कर विरोध: नेशनल हाइवे 43 कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग का जर्जर सड़क सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, इसके लिए बीजेपी विरोध कर रही है. कभी कांग्रेस ने भी इसके लिए विरोध किया था. यहां से कांग्रेस के विधायक अमरजीत भगत 4 बार विधायक रह चुके हैं. सरकार में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री हैं. अमरजीत जब विपक्ष के विधायक थे, तो 15 साल की रमन सरकार के खिलाफ उन्होंने भी इस नेशनल हाइवे को बनवाने के लिए खूब आंदोलन किया था. ठीक इसी अंदाज में अमरजीत भी सड़क पर लेट जाया करते थे. आज कांग्रेस सत्ता में है और उसी सड़क को बनवाने को बीजेपी भी सड़क पर लेट कर अंदोलन कर रही है.
सालों से चुनावी मुद्दा रहा है ये सड़क: बता दें कि नेशनल हाइवे 43 कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग, जो अंबिकापुर से होकर सीतापुर होते हुये जशपुर से झारखंड को जोड़ता है. यह सड़क सीतापुर विधानसभा में हमेशा से प्रमुख चुनावी मुद्दा रहा है. क्योंकि विधानसभा क्षेत्र के ज्यादातर कस्बे हाइवे के ही किनारे बसे हैं. ऐसे में लोगों को खराब सड़क से काफी असुविधा होती है. सड़क का निर्माण भाजपा के शासन से चल रहा है. अब कांग्रेस सरकार के भी पांच वर्ष पूरे होने वाले है. हालांकि इस सड़क की हालत में कोई सुधार नहीं आया. कई सरकार आई और चली गई, लेकिन सड़क आज भी जर्जर हालात में हैं.