सरगुजा: छत्तीसगढ़ में सत्ता से बाहर हुई बीजेपी बीते 2 वर्ष से शून्यता का दंश झेल रही थी, लेकिन प्रभारियों के फेरबदल के बाद अब एक बार फिर प्रदेश में भाजपा विपक्ष की अहम भूमिका में नजर आने लगी है. भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदेशभर में छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. महिला मोर्चा ने प्रदेश सरकार पर महिला उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
महिलाओं पर अत्याचार के मामले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन
सड़क से सदन तक होगा विरोध
छत्तीसगढ़ में बीते 2 साल में महिला और युवतियों से हुए उत्पीड़न के मामले को लेकर बीजेपी अब सदन में भी हंगामा करने की तैयारी में है. अंबिकापुर के गांधी चौक में भी भाजपा महिला मोर्चा ने धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में कई भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
भूपेश सरकार में प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित नहीं: शालिनी राजपूत
बलरामपुर की घटना का विरोध
महिला मोर्चा ने भूपेश सरकार की जमकर आलोचना की. महिलाओं की सुरक्षा की मांग की है. बलरामपुर में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की घटना सहित प्रदेश में अन्य वारदातों के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया गया है. महिला मोर्चा ने सरकार से वारदातों पर शिकंजा कसने की मांग की है.