सरगुजा : अंबिकापुर में नर्सिंग कॉलेज पर जमकर सियासत हो रही है. दरअसल, शहर का एक शासकीय नर्सिंग कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज का छात्रावास भवन के अभाव में किराए के भवन में संचालित किया जा रहा था, लगभग 8 लाख रुपए महीने का किराया बीजेपी नेता भरत सिंह सिसोदिया की पारिवारिक फर्म प्रिसेंज कॉटेज को दिया जा रहा था. इसमें लगभग 4 लाख रुपए नर्सिंग कॉलेज और 4 लाख रुपए ही हास्टल का किराया चिकित्सा शिक्षा विभाग दे रही था.
कैसी सियासत
कुछ दिनों पहले विभाग ने एक आदेश जारी कर प्रिंसेस कॉटेज में संचालित नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास को निरस्त करते हुए लाइवलीहुड कॉलेज के शासकीय भवन में छात्रावास का संचालन शुरू किया. शासन के इस आदेश पर बीजेपी नेता नेता भरत सिंह सिसोदिया ने शासन को घेरने की कोशिश करते हुए छात्रावास को खाली करने के फैसले को राजनीतिक और दुर्भावनापूर्ण बताया है. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं होने और शासन के पैसे बचाने की नीति की बात कही है. सिंहदेव ने कहा कि शासन को करीब साल के 50 लाख के किराए की बचत होगी.
छात्रावास फ्री देने को तैयार
हाल के दिनों में छात्रावास की छत्राओं ने शासकीय भवन में सुविधाओं की कमी बताते हुए विरोध किया था. इस पर सिसोदिया ने नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल और कलेक्टर को एक पत्र लिखकर कहा था की छात्राओं की असुविधा को देखते हुए वे अपना निजी छात्रावास मुफ्त में देने का प्रस्ताव रखते हैं, लेकिन सिंहदेव का कहना है की निजी स्वार्थ के तहत इस तरह की बातें कही जा रही हैं, सिंहदेव ने कहा की जब शासकीय भवन में व्यवस्था की जा सकती है, तो फिर शासन साल का 50 लाख रुपए क्यों दे. उन्होंने कहा की वो इसलिए छात्रवास फ्री में देना चाहते होंगे कि शायद अब नर्सिंग कॉलेज उनके भवन में ही संचालित होता रहे.
मंत्री ने यह भी साफ किया कि छात्रावास के बाद अब नर्सिंग कॉलेज को भी शासकीय भवन में संचालित किया जाएगा. दोनों ही भवनों के उपयोग से शासन को लगभग एक करोड़ रुपए की सालाना बचत होगी.