अंबिकापुर: अंबिकापुर जिले की 3 विधानसभा सीटों में लुंड्रा और सीतापुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने बुधवार अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने लुंड्रा से तो सीतापुर से राम कुमार टोप्पो ने नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा तीन निर्दलीय और क्षेत्रीय प्रत्याशियों ने भी बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. जिले की 3 विधानसभा सीटों में कुल 12 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है. अब नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. बुधवार को कुल 5 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया.
इन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन: अंबिकापुर के लुंड्रा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध मिंज, सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी राम कुमार टोप्पो ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया. इसके साथ ही बुधवार को लुंड्रा से हमर राज पार्टी के अनुक प्रताप सिंह टेकाम, अंबिकापुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मीरा रवि और अनिल श्रीवास्तव ने भी नामांकन दाखिल किया है. आज कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. जिले में लुंड्रा विधानसभा से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से बलवीर नागेश, गोंगपा से दिलीप सिंह, निर्दलीय राम प्रसाद लकड़ा और प्रमोद मिंज ने नामांकन पत्र खरीदा है. इसके साथ ही अंबिकापुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी से शान्ति देवी राजवाड़े, गोंगपा से राम कुमार सिंह ने फॉर्म खरीदा है. सीतापुर विधानसभा से हमर राज पार्टी से कमलनाथ, संतोष कुमार खेस, राम कुमार राम, राजकुमार लकड़ा, शांति देवी, बालमदीना ने नामांकन फॉर्म खरीदा है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस बीच लगातार हर क्षेत्र से प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं. साथ ही नामांकन फॉर्म खरीद भी रहे हैं.